इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी पर लगा ग्रहण इस इंग्लिश समर में भी नहीं कर पायेंगे मैदान पर वापसी

जुलाई 2021 के बाद से जोफ्रा आर्चर चोट के चलते लगातार बाहर ही चल रहे हैं।

Advertisement

Jofra Archer. (Photo by Mike Egerton/PA Images via Getty Images)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक बार फिर से उस बड़ा झटका लगा जब सभी को उम्मीद थी कि, लंबे समय से चोट के चलते मैदान से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज इस इंग्लिश समर में फिर से वापसी करने जा रहे हैं। दरअसल जोफ्रा आर्चर लोअर बैक इंजरी के चलते एक बार फिर से पूरे इंग्लिश समर के सीजन से बाहर हो चुके हैं। बता दें कि जुलाई 2021 के बाद से जोफ्रा ने एक भी मुकाबला नहीं खेला है, उन्होंने आखिरी बार टी-20 ब्लास्ट में ससेक्स के लिए मुकाबला खेला था।

Advertisement
Advertisement

लगातार 9 महीने तक बाहर रहने के बाद जोफ्रा आर्चर इस सीजन में टी-20 ब्लास्ट में मई महीने के आखिर में वापसी करने जा रहे थे। लेकिन फिर से इंजरी के सामने के बाद उनको मैदान से बाहर ही रहना पड़ेगा। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की तरफ से इस बात की जानकारी सभी को साझा की गई। जिसमें अभी तेज गेंदबाज की वापसी को लेकर किसी तरह की कोई समयसीमा भी तय नहीं की गई है।

इस मामले में ECB एक विशेषज्ञ की भी सलाह लेने पर विचार कर रहा है। जिसमें उन्होंने अपने बयान में कहा कि, स्ट्रेस फ्रैक्चर से ठीक होने के बावजूद इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अभी फिलहाल इस इंग्लिश समर में वापसी में नहीं करने जा रहे हैं। जोफ्रा की वापसी को लेकर अभी को समयसीमा तय नहीं की है। इसको लेकर मैनेजमैंट एक विशेषज्ञ की भी आने वाले दिनों में सलाह लेगा।

इंग्लैंड की टीम के लिए यह एक बड़ा झटका

जोफ्रा आर्चर के बाहर होने के बाद से इंग्लैंड टेस्ट टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब देखने को मिला है। जिसमें टीम को घर में भी सीरीज हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते जहां जो रूट को कप्तानी के पद से इस्तीफा देना पड़ा वहीं टीम के कोचिंग स्टाफ में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला। जिसके बाद सभी को उम्मीद थी कि जोफ्रा आर्चर की वापसी से टीम का गेंदबाजी क्रम काफी मजबूत होगा और इससे परिणाम पर भी साफतौर पर असर देखने को मिलेगा।

आने वाले इंग्लिश समर में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के अलावा भारत के खिलाफ भी अपने घर पर टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके अलावा टी-20 वर्ल्ड कप जो ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना हैं, उसमें भी जोफ्रा टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते थे। लेकिन उनकी फिलहाल अभी क्रिकेट मैदान पर वापसी को लेकर तो तय समयसीमा नहीं है।

Advertisement