पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर मुश्ताक अहमद का फूटा दर्द

इंग्लैंड के खिलाड़ी काफी खुले विचारों के हैं, उन्हें पाकिस्तान आना चाहिए- अहमद।

Advertisement

Mushtaq Ahmed during the Pakistan nets session. (Photo by Mitchell Gunn/Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर बवाल मचा है। सबसे पहले टी-20 टीम को लेकर हंगामा हुआ था, उसके बाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के दौरे रद्द करने के बाद से वहां के क्रिकेट में काफी ज्यादा हलचल पैदा हो गई थी। इस बीच पाक के कई पूर्व खिलाडियों ने दोनों देश के दौरा रद्द करने के पीछे भारत का हाथ बताया है, वहीं अब पूर्व खिलाड़ी मुश्ताक अहमद ने इसे लेकर बयान साझा किया है।

Advertisement
Advertisement

रद्द हुए दौरे पर क्या बोले मुश्ताक अहमद?

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का दौरा टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा था, जहां इन दोनों टीमों के साथ पाकिस्तान को कई टी-20 मुकाबले खेलने थे। लेकिन दौरा रद्द होने से पाक को खेल के साथ-साथ पैसों का भी नुकसान हुआ, जिसके बाद PCB के नए चेयरमैन रमीज राजा ने कहा था कि अब टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के साथ-साथ इंग्लैंड और न्यूजीलैंड भी उनके निशाने पर होगी।

*इंग्लैंड के खिलाड़ी काफी खुले विचारों के हैं, उन्हें पाकिस्तान आना चाहिए- अहमद।
*ये नहीं भूलना चाहिए की पाक टीम ने कोरोना के समय इंग्लैंड का दौरा किया था- मुश्ताक अहमद।
*अहमद के मुताबिक इंग्लैंड को कोरोना के दौरान हुई सीरीज का सम्मान रखना चाहिए था।
*मुश्ताक अहमद लंबे समय तक इंग्लैंड टीम के साथ कोच के तौर पर भी जुड़े रहे थे।

न्यूजीलैंड और इंग्लैं ने क्यों रद्द किया था दौरा?

पाकिस्तान के साथ वनडे मैच से ठीक पहले न्यूजीलैंड ने खेलने से मना कर दिया था, जिसके पीछे कारण सुरक्षा का दिया गया था। टॉस से ठीक पहले लिए गए इस फैसले से हर कोई हैरान हो गया था, जिसके बाद कीवी बोर्ड ने पूरा दौरा रद्द कर टीम को वापस बुला लिया था। वहीं उसके कुछ समय बाद ही इंग्लैंड ने भी पाक का दौरा करने से मना कर दिया था।

Advertisement