भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, 2 खिलाड़ियों की छुट्टी तो डेविड मलान हुए शामिल

इंग्लैंड की टीम मार्क वुड की फिटनेस पर लगातार नजर बनाए रहेगी।

Advertisement

Dawid Malan of England bats. (Photo by Mark Kolbe/Getty Images)

भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में हार के बाद यह तय हो गया था कि तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड की टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। अब इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 25 अगस्त से हेडिंग्ले में शुरू होने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए ओपनिंग बल्लेबाज डेविड मलान को टीम में शामिल किया है। इससे पहले कई विशेषज्ञ भी मलान को फिर से इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल करने की बात कह चुके थे।

Advertisement
Advertisement

वहीं, शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में अपने प्रदर्शन से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं करने वाले डॉम सिब्ली और जैक क्रॉली की टीम से छुट्टी कर दी गई है जिसके बाद दोनों अपनी-अपनी काउंटी टीमों के साथ जुड़ेंगे। इसके अलावा जैक लीच को स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है, जो मोईन अली के बैकअप के तौर पर काम उपलब्ध रहेंगे।

हालांकि, रॉरी बर्न्स आलोचना के बावजूद टीम में अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं। अब सिब्ली की अनुपस्थिती में हसीब हमीद को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि, लॉर्ड्स टेस्ट मैच में उन्होंने भी वापसी करते हुए कुछ खास प्रभावित नहीं किया था और दोनों पारियों में कुल 9 रन ही बनाने में कामयाब हो सके थे।

इंग्लैंड को उम्मीद मार्क वुड हो जाएंगे फिट

दूसरे टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे, जिसके बाद उन्हें उम्मीद है कि तीसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। इसके अलावा टीम में साकिब महमूद और क्रेग ओवरटन के रूप में 2 अन्य तेज गेंदबाज भी मौजूद हैं।

यहां देखिए इंग्लैंड की भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम:

जो रूट (कप्तान), रॉरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जॉस बटलर (विकेटकीपर), ओली पोप, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन, सैम करन, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, मोईन अली, क्रेग ओवरटन, मार्क वुड।

Advertisement