इस टीम को अपने ही देश में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने की तैयारी में हैं कायरन पोलार्ड; वेस्टइंडीज के खिलाफ नजर आएंगे पूर्व कप्तान! - क्रिकट्रैकर हिंदी

इस टीम को अपने ही देश में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने की तैयारी में हैं कायरन पोलार्ड; वेस्टइंडीज के खिलाफ नजर आएंगे पूर्व कप्तान!

कायरन पोलार्ड का T20 करियर बेहद जबरदस्त रहा है।

Kieron Pollard
Kieron Pollard. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड कथित तौर पर आगामी आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) को अपना सलाहकार नियुक्त करने जा रहा है, जो अगले साल 4-30 जून तक कैरेबियन और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में खेला जाना है।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की वर्तमान चैंपियन है, और उनका लक्ष्य उसी रणनीति के साथ अपने खिताब की रक्षा करना है, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपनाई थी। दरअसल, इंग्लैंड ने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी को अपना सलाहकार नियुक्त किया था, और सफलता पाई थी, अब वे यही तरीका आगामी मेगा इवेंट के लिए भी अपनाना चाहते हैं।

T20 World Cup 2024 में इंग्लैंड के साथ काम करेंगे Kieron Pollard

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) को नियुक्त करने के लिए पूरी तरह तैयार है, क्योंकि इस महान ऑलराउंडर का अनुभव और वेस्टइंडीज की परिस्थितियों की गहरी समझ डिफेंडिंग चैंपियंस के लिए काफी मददगार हो सकती है। कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कथित तौर पर टी-20 वर्ल्ड कप के खिताब के बचाव के लिए इंग्लैंड की मदद करने के लिए हामी भी भर दी है।

यहां पढ़िए: दिसंबर 23- Evening News Headlines आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

द टेलीग्राफ के अनुसार, “कायरन पोलार्ड का T20 करियर बेहद जबरदस्त रहा है, जिसमें उन्होंने पांच आईपीएल खिताब और 2012 टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। वह टी-20 क्रिकेट के इतिहास के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस प्रारूप में 637 मैच खेले हैं और खेल के सबसे चतुर खिलाड़ियों में से एक हैं। पोलार्ड को वेस्टइंडीज की परिस्थितियों की भी गहरी जानकारी है।

कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा भी सकता है ECB

वह इंग्लैंड को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पिचों का आकलन करने में मदद करेंगे। पोलार्ड शुरुआत में इंग्लैंड के साथ केवल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 तक काम करेंगे, लेकिन अगर यह साझेदारी सफल साबित होती है, तो उन्हें भविष्य में फिर से टीम के साथ काम करने के लिए साइन किया जा सकता है।”

close whatsapp
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट? भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले बल्लेबाज- 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टॉप-6 टीमें- 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज- साल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट- एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान-