जून 2022 में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड की टीम करेगी नीदरलैंड का दौरा - क्रिकट्रैकर हिंदी

जून 2022 में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड की टीम करेगी नीदरलैंड का दौरा

तीन मौचों की यह वनडे सीरीज ICC क्रिकेट वर्ल्ड सुपर लीग का हिस्सा होगी।

Lewis Gregory
England bowler Lewis Gregory celebrates with teammates. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साल 2022 के अंतरराष्ट्रीय दौरों का ऐलान होना शुरू हो गया है, जिसमें बोर्ड ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी कि टीम अगले साल जून के महीने में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए नीदरलैंड का दौरा करेगी। दरअसल इस साल मई के महीने में पहले यह दौरा होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था, अब इसे जून 2022 में फिर से निर्धारित किए जाने का फैसला लिया गया है।

यह 3 मैचों की वनडे सीरीज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग का भी हिस्सा होगी, जिसके चलते दोनों ही टीम पूरी गंभीरता के साथ प्रत्येक मैच में खेलने उतरेंगी। हालांकि इस सीरीज में इंग्लैंड टीम का पलड़ा काफी भारी कहा जा सकता है, जिसमें मौजूदा समय में वह लिमिटेड ओवर्स की सबसे शानदार टीम में से एक हैं।

वहीं एक तरफ जहां व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड की टीमम सख्त कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार सीरीज के लिए कौन से खिलाड़ियों का चयन करती है। अभी तक दोनों ही टीमों के बीच 3 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें सभी में इंग्लैंड की टीम को जीत हासिल हुई है, जबकि टी-20 फॉर्मेट में नीदरलैंड की टीम उलटफेर करने में कामयाब रही है।

नीदरलैंड की टीम ने इंग्लैंड को 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप मैचों में दी मात

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम को अभी तक 2 बार नीदरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है, जो टीम के लिए किसी शर्मनाक स्थिति से कम नहीं है। साल 2009 और 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप में ऐसा देखने को मिला था। वहीं नीदरलैंड टीम का हालिया फॉर्म देखा जाए तो उन्होंने अपनी आखिरी वनडे सीरीज आयरलैंड के खिलाफ खेली थी, जिसे उन्होंने 2-1 से अपने नाम किया था।

यहां पर देखिए इंग्लैंड टीम का नीदरलैंड दौरा

पहला वनडे – 17 जून को, वीआरए क्रिकेट ग्राउंड

दूसरा वनडे – 19 जून को, वीआरए क्रिकेट ग्राउंड

तीसरा वनडे – 22 जून को, वीआरए क्रिकेट ग्राउंड

close whatsapp