भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में नहीं खेल पाएंगी इंग्लैंड कप्तान हीथर नाइट, जाने क्या है बड़ी वजह - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में नहीं खेल पाएंगी इंग्लैंड कप्तान हीथर नाइट, जाने क्या है बड़ी वजह

हीथर नाइट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरी़ज में कुल्हे में चोट लगी थी जिसकी वजह से उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 (CWG) में भी प्रतिभाग नहीं किया था।

Heather Knight. (Photo Source: Twitter)
Heather Knight. (Photo Source: Twitter)

सितंबर महीने में भारत के खिलाफ खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट को खेलते हुए नहीं देखा जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी कुल्हे की सर्जरी हुई है और उन्हें ठीक होने के लिए थोड़ा समय लगेगा।

बता दें, हीथर नाइट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरी़ज में कुल्हे में चोट लगी थी जिसकी वजह से उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 (CWG) में भी प्रतिभाग नहीं किया था। मेजबान टीम का प्रदर्शन राष्ट्रमंडल खेलों 2022 (CWG) में काफी शानदार रहा था हालांकि वो कोई भी पदक अपने नाम नहीं कर पाई। उन्होंने इस प्रतियोगिता के अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को मात दी और उसके बाद दूसरे ग्रुप स्टेज मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में हराया।

उन्होंने न्यूजीलैंड को भी अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में मात दी। सेमी-फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने उन्हें हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। इसके बाद कांस्य पदक के मुकाबले में भी मेजबान टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट्स से शिकस्त मिली।

साल के अंत में मैं टीम में वापसी करना चाह रही है: हीथर नाइट

बता दें, कुल्हे में लगी चोट की वजह से हीथर नाइट सिर्फ भारत के खिलाफ सीरीज में ही नहीं बल्कि अक्टूबर से शुरू होने वाली महिला बिग बैश लीग (WBBL) में भी खेलती हुई नजर नहीं आएंगी।

हीथर नाइट ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि, ‘मेरे कुल्हे की सर्जरी हुई है और जल्द ही मैं फिर से भागने को तैयार रहूंगी। बदकिस्मती से मैं भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में नहीं खेल पाऊंगी और ना ही WBBL में लेकिन मैं बस यही चाह रही हूं कि साल के अंत में मैं इंग्लैंड टीम में वापसी कर लूं।

मैं बस रिहैब में ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहूंगी और जल्द ठीक होकर जबरदस्त वापसी करूंगी। इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज 10 सितंबर से शुरू हो रही है। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीम इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रही होंगी।

close whatsapp