‘मैं वह देने की कोशिश कर रहा हूं जो मैं कर सकता हूं’- MBE से संम्मानित होने के बाद इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद

MBE से तात्पर्य Member of the Order of the British Empire से है। 

Advertisement

LEEDS, ENGLAND – JULY 17: Adil Rashid of England celebrates dismissing Suresh Raina of India during the 3rd Royal London One-Day International match between England and India at Headingley on July 17, 2018 in Leeds, England. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाज और दिग्गज स्पिनरों में शुमार आदिल रशीद को क्रिकेट में बेहतरीन योगदान के चलते किंग चार्ल्स द्वारा MBE से सम्मानित किया गया था। बता दें कि MBE यानि Member of the Order of the British Empire एक बहुत ही खास नागरिक संम्मान है जो कला और साइंस के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि रशीद ने इंग्लैंड के लिए पिछले कुछ सालों में खास प्रदर्शन किया है और वे इंग्लैंड की ओर आईसीसी क्रिकेट और टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुके हैं। तो वहीं जब उन्हें MBE संम्मान से संम्मानित किया गया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

आदिल रशीद ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि आदिल रशीद ने Yorkshire Post के एक कोट के अनुसार कहा- मेरे पास जो कुछ भी है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं और मैं जानता हूं कि कुछ लोगों के पास मेरे जितना नहीं हैं। इसलिए मैं लोगों को वह देने की कोशिश कर रहा हूं जो मैं कर सकता हूं।

रशीद ने आगे कहा- मैंने आदिल रशीद क्रिकेट सेंटर ब्रैडफोर्ड में स्थापित किया है। यह खुला हुआ है और मैं वहां से एशियाई खिलाड़ियों को आते हुए देखना चाहता हूं। यह क्रिकेट और क्रिकेट समुदाय के लिए हैं।

रशीद ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- मैं एक पाॅजिटिव रोल माॅडल बनने की कोशिश करता हूं। क्रिकेट में पिछले कुछ साल मेरे लिए उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं, लेकिन स्थिति हमेशा एक जैसी नहीं रहती है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि मैदान के भीतर और बाहर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। क्रिकेट खेलकर इंग्लैंड के इन हिस्सों के लोग भी टाॅप पर पहुंच सकते हैं।

Advertisement