तीसरे दिन लोकेश राहुल और रविंद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी के चलते भारतीय टीम की स्थिति मजबूत

इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच इस समय नॉटिंघम के मैदान में चल रहा है। खेल के तीसरे दिन भी बारिश के कारण खलल पड़ने के चलते मैच को जल्दी समाप्त करने पड़ा उस समय तक इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए थे, लेकिन वह अभी भी भारतीय टीम की पहली पारी की बढ़त से 70 रन पीछे थी।

तीसरे दिन का खेल में पहले सत्र में भी बारिश के कारण कुछ देर खेल को रोकना पड़ा, इसके बाद ऋषभ पंत ने आक्रामक अंदाज में रन बनाए लेकिन 25  के निजी स्कोर पर वह पवेलियन लौट गए। यहां से लोकेश राहुल ने रविंद्र जडेजा के साथ संभलकर खेलते हुए लंच तक भारतीय टीम को कोई दूसरा झटका नहीं लगने दिया और पहले सत्र का खेल खत्म होने पर टीम का स्कोर 191 रन 5 विकेट के नुकसान पर था।

दूसरे सत्र के खेल की शुरुआत होते ही लोकेश राहुल को 84 के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने पवेलियन भेजा वहीं इसके बाद जडेजा ने एक छोर से तेजी से रन बनाना शुरू किया और टेस्ट क्रिकेट में अपना 16वां अर्धशतक पूरा करने के बाद वह पवेलियन लौट गए। 245 के स्कोर पर भारतीय टीम अपने 9 विकेट गंवा चुकी थी।

बुमराह और सिराज ने दिखाया कमाल

सभी को उम्मीद थी कि भारतीय टीम की पहली पारी जल्द सामप्त हो जाएगी लेकिन जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद शमी के साथ मिलकर 33 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 278 तक पहुंचा दिया। बुमराह ने जहां 28 रनों की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल है वहीं सिराज ने भी 1 चौके की मदद से नाबाद 7 रनों की पारी खेली। दोनों की शानदार साझेदारी के कारण भारतीय टीम पहली पारी में महत्वपूर्ण 95 रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब हुई।

इसके बाद इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी में ओपनिंग बल्लेबाज रोरी बर्न्स और डॉमिनिक सिबली ने संभलकर खेलते हुए टीम का स्कोर 25 रन पर बिना किसी नुकसान के पहुंचाया था कि बारिश के कारण खेल को रोक दिया गया और फिर से जल्द समाप्त करने का भी ऐलान किया गया।

यहां पर देखिए तीसरे दिन के खेल के बाद सोशल मीडिया पर आई क्या प्रतिक्रिया:

Advertisement