इंग्लैंड बनाम भारत के बीच दूसरे टी-20 मैच में इस तरह के रह सकते है हालात - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड बनाम भारत के बीच दूसरे टी-20 मैच में इस तरह के रह सकते है हालात

Umesh Yadav of India celebrates. (Photo by Nathan Stirk/Getty Images)
Umesh Yadav of India celebrates. (Photo by Nathan Stirk/Getty Images)

इंग्लैंड बनाम भारत के बीच में खेला गया तीन टी-20 मैच की सीरीज का पहला मैच मैनचेस्टर के मैदान में खेला गया था उसमें 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज़ की. इंग्लैंड की टीम भारत के सामने किसी भी विभाग में मजबूत नहीं दिखाई दी. बल्लेबाज़ जहाँ कुलदीप यादव को नहीं समझ सके तो वहीँ गेंदबाज राहुल के आगे बेबस साबित हुए.

2005 में जब एशेज के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज़ शेन वार्न के आगे नहीं खेल सके थे तो उन्होंने मर्लिन मशीन का प्रयोग किया था जिसे उन्हें खेलने में आसानी हो. विराट कोहली की की टीम का पहले मैच में जीत के बाद आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है जो दौरे के आगे आने वाले मैचों में उनके लिए आत्मविश्वास बढाने का काम करने वाला है.

पिच आर हालात

कार्डिफ में खेला जाना वाला सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में यदि पिच के बारे में बात की जाएँ तो वह बल्लेबाजों के लिए बेहद अनुकूल है. यहाँ पर खेले गयें पिछले वनडे मैच में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीम ने 300 से उपर का स्कोर बनाया था. यदि टी-20 की बात करे तो इंग्लैंड को इस मैदान में अभी तक हार का सामना नहीं करना पड़ा है.

दोनों टीम

इंग्लैंड

पहले मैच में हार के बाद इंग्लैंड की टीम अब सीरीज में किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहेगी क्योंकि यह उन्हें अब सीरीज में हार के साथ भुगतनी पड़ सकती है. जॉस बटलर का उपरी क्रम में रोल काफी अहम हो गया तो वहीं एलेक्स हेल्स और जॉनी बेरस्टो को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. मोईन अली और आदिल राशिद की जोड़ी पहले मैच में कुछ ख़ास नहीं कर सके थे जिस वजह से उनको भी अपनी छाप छोडनी होगी.

संभावित अंतिम 11 – जेशन रॉय, जॉस बटलर (विकेटकीपर), ओइन मॉर्गन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, जो रूट, जॉनी बेरस्टो, मोईन अली, डेविड विली, लियम प्लंकेट, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद.

भारत

जीत के बाद भी भारतीय टीम कुछ बदलाव दूसरे टी-20 मैच में कर सकती है. भुवनेश्वर कुमार को थोड़ा सा थका हुआ देखा गया था जिस वजह से उन्हें आराम देकर उनकी जगह पर सिद्धार्थ कौल को खिलाया जा सकता है. लोकेश राहुल और कुलदीप यादव के पर्दर्शन पर एकबार फिर से सभी की नजरे रहने वाली है. युजवेंद्र चहल को पहले मैच में एक भी विकेट हासिल नहीं हो सका था जिस वजह से वह दूसरे मैच में अपना प्रभाव भी दिखाना चाहेंगे.

संभावित अंतिम 11 – रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव.

सबसे अच्छा प्रदर्शन

जॉस बटलर (इंग्लैंड), रोहित शर्मा (भारत)

आमने – सामने

मैच -12, इंग्लैंड – 6, भारत – 6

मैच का लाइव प्रसारण

सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी

ऑनलाइन प्रसारण

सोनी लिव

मैच का समय

रात 10 बजे

हमारे अनुमान के अनुसार भारतीय टीम दूसरे टी-20 मैच में जीत हासिल करके सीरीज को 2-0 से यहीं पर अपने नाम पर कर लेगी.

close whatsapp