लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर दी यह प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर दी यह प्रतिक्रिया

Indian Cricket Team

इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का इस समय दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन जहां भारतीय बल्लेबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया तो वहीं दूसरे दिन अनुभवी जेम्स एंडरसन की शानदार गेंदबाजी भी देखने को मिली। दूसरे दिन का खेल जब समाप्त हुआ तो इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना चुकी थी।

पहले सत्र में राहुल सहित भारत ने गंवाए कुल 4 विकेट

दूसरे दिन के पहले सत्र का खेल जैसे ही शुरू हुआ तो लोकेश राहुल के तौर पर भारतीय टीम को पहला झटका लगा दिन की दूसरी गेंद पर लगा जो 129 बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अगले ओवर की पहली गेंद पर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी अपना कैच स्लिप में देते हुए पवेलियन का रुख कर गए थे। यहां से ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने 6वें विकेट के लिे 49 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। पंत को 37 के निजी स्कोर पर मार्क वुड ने अपना शिकार बनाया। वहीं लंच के समय भारतीय टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 346 रन हो गया था।

दूसरे सत्र में सिमटी भारतीय टीम

लंच के बाद जैसे ही दूसरे सत्र का खेल शुरू हुआ तो भारतीय टीम की पहली पारी को समेटने में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अधिक समय नहीं लिया। 364 के स्कोर पर भारत की पहली पारी इस मैच में समाप्त हुई जिसमें अंत में रविंद्र जडेजा ने महत्वपूर्ण 40 रनों का योगदान दिया था। वहीं इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने 62 रन देते हुए 5 विकेट अपने नाम करने में कामयाब हुए थे। चायकाल के समय जब खेल समाप्त हुआ तो इंग्लैंड के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने सुरक्षात्मक तरीके से खेलते हुए 23 रन जोड़ लिए थे।

दिन के आखिरी सत्र में इंग्लैंड ने गंवाए अपने 3 विकेट

दूसरे दिन के आखिरी सत्र का खेल जैसे ही शुरू हुआ तो इंग्लैंड टीम को लगातार 2 झटकों का सामना करना पड़ा। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहले डॉम सिब्ली और उसके बाद हसीब हमीद को पवेलियन भेजने का काम किया। यहां से मेजबान टीम के कप्तान जो रूट ने रोरी बर्न्स के साथ मिलकर पहले टीम को इस स्थिति से निकालने का काम किया और टीम का स्कोर भी 100 रनों के पार पहुंचाया।

वहीं जिस समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम दिन का अंत 2 विकेट के साथ करेगी तो उससे पहले मोहम्मद शमी ने अपनी एक शानदार गेंद पर रोरी बर्न्स का विकेट झटकते हुए इंग्लैंड को 108 के स्कोर पर तीसरा झटका देने का काम किया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए थे और वह भारतीय टीम के पहली पारी के स्कोर से अभी 245 रन पीछे है। कप्तान जो रूट 48 जबकि बेयरस्टो 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।

यहां पर देखिए दूसरे दिन के खेल के बाद सोशल मीडिया पर आई क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp