इंग्लैंड के भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से हराने के बाद फैंस ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया

Advertisement

Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और भारत के बीच में खेली जा रही तीन मैच की वनडे सीरीज को इंग्लैड ने 2-1 से जीतकर भारत से टी-20 सीरीज में मिली हार का बदला ले लिया। हेडिंग्ले में खेले गयें आखिरी वनडे मैच को इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीतकर सीरीज को अपने नाम पर कर लिया। भारत को 256 रनो पर रोकने के बाद इंग्लैंड ने काफी आसानी से स्कोर का पीछा कर लिया।

Advertisement
Advertisement

भारत की हुयी खराब शुरूआत

टाॅस हारने के बाद भारत को पहले बल्लाबाजी का न्यौता मिला जिसका टीम इंडिया बिल्कुल भी लाभ नहीं उठा सकी और रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद बल्लेबाजी के लिये उतरे कप्तान कोहली ने धवन के साथ मिलकर स्कोर को तेजी के साथ आगे बढाने की कोशिश की लेकिन पहले पाॅवर प्ले में टीम केवल 32 रन ही बना सकी। शिखर धवन आज भी काफी अच्छे फार्म में दिख रहे थे और लग रहा था कि वह आज एक बढी पारी खेलेंगे लेकिन बेन स्टोकस ने एक शानदार फील्डिंग के जरिये धवन को 44 रन पर आउट कर दिया।

कोहली का साथ नहीं दे सका कोई भी

शिखर धवन के आउट होने के बाद विराट कोहली का साथ देने के लिये उतरे दिनेश कार्तिक भी अधिक देर तक नहीं खेल सके और 21 रन बनाकर चलते बने। इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने भारतीय मध्यक्रम को सबसे अधिक चोट पहुँचायी क्य़ोंकि राशिद ने कोहली को 71 रन पर आउट करने के बाद सुरेश रैना को भी 1 रन पर आउट कर दिया। आधी टीम 30 ओवरो में खोने के बाद निचले क्रम पर काफी दबाव आ गया जिसमें धोनी ने जहाँ 42 रन की पारी खेली तो वहीं अंत में भुवी ने 21 और शार्दुल ने 22 रन की पारी खेलकर 50 ओवर के बाद स्कोर को 256 रन पर पहुँचाया।

इंग्लैंड ने शुरू से बनाया दबाव

भारत के 256 रनो के स्कोर का पीछा करने जब इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जाॅनी बेयरस्टो और जेम्स विंसे ने टीम को एक तेज शुरूआत देने का करते हुये पहले 4 ओवर में ही 40 रन बना दिये जिसमें बेयरस्टो अधिक खतरनाक दिख रहे थे, जिन्हे शार्दुल ठाकुर ने अपने पहले ओवर में आउट कर दिया. बेयरस्टो 13 गेंदो में 30 रन बनाकर आउट हुये लेकिन उस समय तक वह अपनी टीम के लिये काम कर चुके थे। जेम्स विंसे को हृादिक पांड्या ने एक शानदार फील्डिंग के जरिये 27 रन पर आउट कर दिया।

जो रूट और ओएन माॅर्गन ने मिलकर भारतीय टीम को मैच में दुबारा वापसी का कोई मौका नहीं दिया और तीसरे विकेट के लिये नाबाद 186 रनो की शानदार साझेदारी करके टीम को मैच में 8 विकेट से जीत दिलाने के साथ सीरीज पर भी कब्जा किया. जो रूट ने जहाँ नाबाद 100 रन बनायें तो वहीं कप्तान माॅर्गन ने 88 नाबाद रन बनाये।

यहाँ पर देखिये भारतीय टीम की हार के बाद फैंस ने किस तरह दी अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/its_tabrez_/status/1019188177062359041

https://twitter.com/ImSaadAwais22/status/1019259668210896896

https://twitter.com/EkAbhijeet/status/1019228037827579904

https://twitter.com/Holdthedoor19/status/1019236215676076033

Advertisement