ENG vs IND: ब्रायन लारा ने जसप्रीत बुमराह को लंबे समय से चल रहा है अपने रिकॉर्ड को तोड़ने पर बधाई दी

ब्रायन लारा ने ट्वीट कर जसप्रीत बुमराह को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि, 'मेरे साथ जुड़िए और युवा @jaspritbumrah93 को एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए बधाई दीजिए।

Advertisement

Brian Lara. (Photo by Ross Kinnaird/Getty Images)

1 जुलाई से शुरू हुए इंग्लैंड बनाम भारत के बीच पांचवे और आखिरी पुनर्निधारित टेस्ट मुकाबले के शुरुआती दो दिन भारत के नाम रहे हैं। दोनों ही दिनों में भारत ने अपना दबदबा बना रखा हैं। पहले दिन जब भारत 98 रन पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी तब ऋषभ पंत ने 111 गेंदों में 146 रन की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था।

Advertisement
Advertisement

उनका साथ निभाया था रवींद्र जडेजा ने जिन्होंने मुकाबले के दूसरे दिन अपना शतक पूरा किया। उन्होंने पहली पारी में 194 गेंदों में 104 रन बनाए थे। इस मुकाबले में जडेजा और पंत ने तो शतक जड़ अपना काम कर दिया लेकिन टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम एक अविश्वसनीय रिकॉर्ड हासिल किया।

उन्होंने मुकाबले के 84वें ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड को एक ही ओवर में 35 रन जड़ डाले। बता दें, इस ओवर में 6 रन अतिरिक्त के थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम था। जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर रॉबिन पीटरसन के एक ही ओवर में 28 रन जड़े थे। जसप्रीत बुमराह ने इस मुकाबले में ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसी के साथ वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की और उन्हें बधाइयां दी।

ब्रायन लारा का ट्वीट:

ब्रायन लारा ने यह रिकॉर्ड 2003 में हासिल किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली और दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज ने भी टेस्ट क्रिकेट में 1 ही ओवर में 28 रन जड़े थे। इन तीनों का रिकॉर्ड बुमराह ने तोड़ अपना नाम सबसे ऊपर लिख दिया है।

ब्रायन लारा ने ट्वीट कर जसप्रीत बुमराह को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि, ‘मेरे साथ जुड़िए और युवा @jaspritbumrah93 को एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए बधाई दीजिए। शाबाश। आपने सच में कमाल की बल्लेबाजी की।

मुकाबले की बात करें तो खेल के दूसरे दिन भारत 416 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में इंग्लैंड दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 84 रन पर अपने 5 विकेट खो चुकी है। इंग्लैंड अभी पहली पारी में 332 रनों से पीछे है। जॉनी बेयरस्टो 47 गेंदों में 12* रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। वहीं कप्तान बेन स्टोक्स ने 4 गेंदों में अपना खाता भी नहीं खोला है।

Advertisement