हेडिंग्ले टेस्ट मैच के चौथे दिन मौसम का रहेगा कुछ ऐसा मिजाज
चौथे दिन खेल के शुरुआती 3 घंटे के बाद धूप निकलने की संभावना है।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - अगस्त 28, 2021 12:49 अपराह्न

इंग्लैंड और भारत के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे शुरुआती 2 दिन का खेल पूरी तरह से मेजबान टीम के नाम रहा है, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम की पहली पारी को 78 के स्कोर पर समेटने के बाद अपनी पहली पारी में 432 रन बनाते हुए 354 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। इस सीरीज में पहली बार इंग्लैंड टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने टीम को शतकीय साझेदारी करते हुए शानदार शुरुआत देने का काम किया।
वहीं तीसरे दिन जब भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम के बल्लेबाजों पर काफी दबाव साफ तौर पर देखने को मिल रहा था। जिसके बाद पारी के 19वें ओवर के दौरान भारत को पहला झटका लोकेश राहुल के रूप में लंच से ठीक पहले लगा। इसके बाद दूसरे सत्र में चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच में भारत की वापसी की राह को खोली।
दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। रोहित 156 गेंदों का सामना करने के बाद 59 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसके बाद पुजारा ने कप्तान कोहली के साथ मिलकर दिन का खेल खत्म होने तक कोई दूसरा झटका नहीं लगने दिया।
तीसरे दिन का खेल जिस समय खत्म हुआ तो लंबे समय से सभी को पुजारा से जिस पारी का इंतजार था, वही देखने को मिली और वह 180 गेंदों का सामना करने के बाद 15 चौकों की मदद से 91 रन बनाकर नाबाद थे। वहीं कप्तान कोहली भी काफी आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते हुए दिखे और 45 रन बनाकर वह भी नाबाद थे।
चौथे दिन मौसम का रहेगा कुछ ऐसा मिजाज
अभी तक शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों में बारिश के कारण खेल में व्यवधान पड़ते हुए देखा गया है। जिसमें हेडिंग्ले टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल में मौसम को लेकर बात की जाए शुरुआती 4 घंटे के दौरान बादलों का जमावड़ा मैदान के ऊपर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसके बाद दोपहर 2 बजे से दिन एक अंत तक धूप निकलने की संभावना जताई गई है। वहीं तापमान को लेकर बात की जाए तो वह 18 से 21 डिग्री सेल्सीयस के बीच रहने की उम्मीद है।