अगर बारिश की वजह से नहीं हुआ टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल तो कौन बनेगा चैंपियन

टी-20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 13 नंवबर को खेला जाएगा।

Advertisement

MCG (Image Credit- Twitter)

टी-20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगा, दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर दूसरी बार T20 विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेंगी।

Advertisement
Advertisement

हालांकि इस बहु प्रतीक्षित मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडराया हुआ है। बता दें ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में विश्व कप के फाइनल मुकाबले के दिन बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

हालांकि ऐसी किसी स्थिति के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे भी रखा है। बता दें कि फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से पूरे दिन नहीं हो पाता है तो इस रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन यहां पर घबराने वाली बात यह है कि मौसम विभाग ने 14 नवंबर रिजर्व डे वाले दिन भी तेज बारिश की भविष्यवाणी की है।

फाइनल मैच पर मंडराया खतरा

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार 13 नवंबर को 90-95% बारिश होने की संभावना है, साथ ही इस दौरान 20 से 25 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है। बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला देखने के लिए 13 नवंबर को एमसीजी में तकरीबन 90,000 से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है।

अगर दोनों दिन मैच नही हुआ तो ये टीम बनेगी चैंपियन

बता दें कि फाइनल मुकाबले के लिए आईसीसी ने 13 नवंबर के अलावा 14 नवंबर को रिजर्व डे के लिए रखा है। दुर्भाग्यवश अगर दोनों ही दिन एक भी ओवर नहीं फेंके जा सके तो पाकिस्तान और इंग्लैंड को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा। वहीं अगर मैच के दौरान कुछ ओवर खेले जाते हैं तो डीएलएस नियम के अनुसार मैच का परिणाम निकालने के लिए कम से कम 10 ओवर के खेल की आवश्यकता होगी।

बता दें कि इससे पहले एक टी-20 मैच का रिजल्ट निकालने के लिए डकवर्थ लुइस नियम के तहत कम से किसी टीम को कम 5 ओवर खेलने की आवश्यकता होती थी, लेकिन इस बार आईसीसी ने टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के लिए परिणाम निकालने के लिए कम से कम 10 ओवर का खेल अनिवार्य का नया नियम लागू किया है।

Advertisement