इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, तीसरे टेस्ट के मैच प्रीव्यू के बारे में जाने यहां - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, तीसरे टेस्ट के मैच प्रीव्यू के बारे में जाने यहां

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 26 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू हो रहा है।

England vs West Indies, 2nd Test (Image Credit- Twitter X)
England vs West Indies, 2nd Test (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 26 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू हो रहा है। अभी तक इस टेस्ट सीरीज में दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों को ही इंग्लैंड ने अपने नाम किया है।

पहला टेस्ट लॉर्ड्स में खेला गया था जिसको इंग्लैंड ने एक पारी और 114 रनों से अपने नाम किया। दूसरा टेस्ट मुकाबला ट्रेंट ब्रिज में खेला गया जिसमें भी इंग्लैंड ने जीत दर्ज की। अब इस तीसरे टेस्ट को भी इंग्लैंड टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी। अगर तीसरे टेस्ट को इंग्लैंड अपने नाम कर लेता है तो वो वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीनस्वीप कर देगा।

तीसरे टेस्ट की मैच डिटेल

मुकाबला-

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, तीसरा टेस्ट

वेन्यू-

एजबेस्टन, बर्मिंघम

डेट और टाइम-

26 जुलाई से 30 जुलाई, भारतीय समय के अनुसार शाम के 3:30 बजे

हेड टू हेड रिकॉर्ड:

अभी तक दोनों टीमों के बीच 165 टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से इंग्लैंड ने 53 में जीत दर्ज की है जबकि 59 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं। 53 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 23 जून 1928 को खेला गया था जबकि सबसे लेटेस्ट मैच 21 जुलाई 2024 को खेला गया था।

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग XI:

इंग्लैंड:

इंग्लैंड की बात की जाए तो टीम के सभी खिलाड़ी काफी अच्छे फॉर्म में है और उन्होंने तीसरे टेस्ट की प्लेइंग XI में कोई भी बदलाव नहीं किया है।

बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ओली पोप, जो रूट, जैक क्रॉली और शोएब बशीर, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

वेस्टइंडीज:

वेस्टइंडीज की बात की जाए तो टीम के पास कई अच्छे विकल्प हैं जो तीसरे टेस्ट की प्लेइंग XI में शामिल किए जा सकते हैं।

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, केवेम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ डा सिल्वा, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती/केविन सिनक्लेयर, शमर जोसेफ, जेडन सील्स।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज T20I में भारत के लिए POTM जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों की लिस्ट- टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज- जो रूट सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में इस नंबर पर पहुंचे IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन IPL 2025: पंजाब किंग्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन “बांग्लादेश घटिया क्रिकेट खेल रहा है”- आकाश चोपड़ा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज- IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन