वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले अब इंग्लैंड कप्तान जो रूट की तरफ से आया यह बड़ा बयान

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 8 मार्च से होगी।

Advertisement

Joe Root. (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)

इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 8 मार्च को खेला जायेगा। इंग्लैंड एशेज में ऑस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार के बाद अब टेस्ट में खुद को साबित करना चाहेगा। एशेज 2021-22 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की टीम को 4-0 से मात दी थी। इस हार के बाद टीम में कुछ बदलाव किये गए जिसमें दो अनुभवी तेज गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को इस सीरीज से बाहर का दिया गया है।

Advertisement
Advertisement

इस अहम फैसले के बाद यह देखना दिलचस्प होगा की टीम घर के बाहर कैसा प्रदर्शन करती है। हालांकि इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर इंग्लैंड की टीम सीरीज पर अपना हक जमाने में कामयाब नहीं हो पायी थी। कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड को सीरीज में 2-1 से मात दी थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दौरे को लेकर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपनी टीम को लेकर टिप्पणी की है।

रूट का मानना है घर के बाहर टेस्ट सीरीज को अपने नाम करना टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। कप्तान के अनुसार वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज को जीतना हमारी टीम के लिए एक चुनौती होगी और उन्होंने बताया कि हम इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

“यह हमारी टीम के लिए एक शानदार अवसर है”- जो रूट

ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से रूट ने कहा “मुझे लगता है कि हमारी टीम के सभी लोगों के लिए यह एक शानदार अवसर है, हम जानते हैं कि वेस्टइंडीज में एक एतिहासिक जीत दर्ज करना आसान नहीं है, हम पिछले 50 साल में सिर्फ एकबार जीते हैं। लेकिन हमारे लिए यह खुद को साबित करने के लिए एक अच्छा मौका है, यह एक ऐसी चीज है जिसका हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह जीत हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। टीम के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी, लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसके लिए हम बहुत उत्साहित हैं।”

उन्होंने आगे कहा “मेरे अनुसार इस सीरीज की मदद से हम टीम और टीम के खिलाड़ियों के बारे में जान सकते हैं. इस दौरे से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं, सीरीज को जीतने के लिए हमारी टीम भरपूर कोशिश करेगी।”

Advertisement