टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के दौरे पर लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलने जाएगी इंग्लैंड की टीम, शेड्यूल हुआ जारी

इंग्लैंड की टीम 9 अक्टूबर को पाकिस्तान रवाना होगी।

Advertisement

England. (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड की पुरुष और महिला दोनों टीमें इस साल अक्टूबर में एक साथ पाकिस्तान का दौरा करेंगी और आज इस दौरे का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इसके साथ इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे के कार्यक्रम में छोटा सा बदलाव करते हुए सभी मैचों को एक-एक दिन आगे बढ़ाया गया है। इस दौरे पर वनडे और टी-20 मैच खेले जाएंगे।

Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड की टीम के लिए यह दौरा इसलिए आयोजित किया गया है ताकि उनकी टीम इन हालात में रहकर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार कर सके। सीरीज के सभी मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इंग्लैंड की (पुरुष और महिला) दोनों टीमें एक साथ पाकिस्तान के लिए 9 अक्टूबर को रवाना होंगी।

इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे चरण में लेंगे हिस्सा- मॉरिसन

ईसीबी की मुख्य अधिकारी टॉम हैरिसन ने इस बात की पुष्टि की है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी यूएई में होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण में भाग लेंगे। आईपीएल फेज-2 का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाला है। 

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए हैरिसन ने कहा कि यह सत्र इंग्लैंड के खिलाडियों के लिए बेहद व्यस्त होने वाला है। उन्होंने कहा कि “आईपीएल के संबंध में हम अपने खिलाडियों के साथ चर्चा करने जा रहे हैं। बांग्लादेश दौरे के स्थगित होने से खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही खिलाडियों को अपना शेड्यूल भी ध्यान में रखना होगा।”

इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे का कार्यक्रम

13 अक्टूबर

पहला टी 20 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड ( पुरुष ) 

पहला टी 20 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड ( महिला)

जगह – रावलपिंडी स्टेडियम

14 अक्टूबर

दूसरा टी-20 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड ( पुरुष ) 

दूसरा टी-20 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड ( महिला)

जगह – रावलपिंडी स्टेडियम

17 अक्टूबर

पहला वनडे – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड ( महिला )

जगह – रावलपिंडी स्टेडियम

19 अक्टूबर

दूसरा वनडे – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड ( महिला )

जगह – रावलपिंडी स्टेडियम

21 अक्टूबर 

तीसरा वनडे – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड ( महिला )

जगह – रावलपिंडी स्टेडियम

Advertisement