सिंतबर 2022 में इंग्लैंड के दौरे पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलने जाएगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

साउथ अफ्रीका महिला टीम लगभग 8 साल के बाद टेस्ट मैच खेलने उतरेगी।

Advertisement

Indian Women’s Cricket Team. (Photo by Simon Galloway/PA Images via Getty Images)

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) 2022 में साउथ अफ्रीका और भारतीय महिला टीम की मेजबानी को लेकर सीरीज के शेड्यूल का एलान कर दिया है। भारत के खिलाफ इंग्लैंड महिला टीम सितम्बर 2022 में मेजबानी करेगी जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम जून और जुलाई में घरेलू जमीन पर सीरीज खेलेगी। 2022 की गर्मियों के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स किकेट बोर्ड (ECB) ने 15 फरवरी को इस कार्यक्रम की पुष्टि की। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की टीम एक टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 3 टी-20 मैच खेलेगी। कॉमनवेल्थ गेम्स और द हंड्रेड के बाद भारतीय टीम सितम्बर में इंग्लैंड का सामना करेगी।

Advertisement
Advertisement

महिला क्रिकेट टीम के प्रबंध निदेशक क्लेयर कॉन्नर ने अपने बयान में कहा जो ईएसपीएन क्रिकइंफो छपा उसके अनुसार “हम दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ दो सीरीज निर्धारित करने के लिए बिल्कुल रोमांचित हैं। 2022 महिलाओं के खेल के लिए एक रोमांचक वर्ष है। यह शानदार है कि हम इस साल के दो मुकाबलों के लिए लॉर्ड्स और रिवरसाइड ग्राउंड को वेन्यू के रूप में शामिल करने में सक्षम हैं। वे महिलाओं के खेल के लिए रोमांचक घटनाएं होंगी क्योंकि हम अपने खेल को अधिक से अधिक प्रशंसकों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा आगे कहा कि, “द हंड्रेड के दूसरे वर्ष और घरेलू राष्ट्रमंडल खेलों के अवसर पर, हम वास्तव में उम्मीद कर रहे हैं कि वर्ष 2022 महिला क्रिकेट के लिए काफी कुछ अलग साबित होने वाला है। हम महामारी के बावजूद महिला खिलाड़ियों की भागीदारी में वृद्धि देख रहे हैं। हम आशा करते हैं कि 2022 की गर्मियों में महिला क्रिकेट एक्शन से भरपूर रहेगा।”

2022 की गर्मियों के लिए इंग्लैंड महिला टीम का घरेलू कार्यक्रम

ECB ने आगामी गर्मीयों के लिए इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के व्यस्त कार्यक्रम को जारी कर दिया है। घर पर वह सबसे पहले साउथ अफ्रीकी महिला टीम के लिए 27 से 30 जून तक एक मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। जिसके बाद दोनों ही टीमों के बीच में 11 जुलाई से 18 जुलाई तक 3 वनडे मैचों की सीरीज खेले जाएगी। वहीं अफ्रीका महिला टीम का इंग्लैंड दौरा 25 जुलाई को 3 मैचों की टी-20 सीरीज के साथ खत्म होगा।

साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ सीरीज का कार्यक्रम

जून 27-30: टेस्ट मैच, (टॉन्टन)

11 जुलाई पहला वनडे, (नॉर्थमैप्टन)

15 जुलाई दूसरा वनडे, (ब्रिस्टल)

18 जुलाई तीसरा वनडे, (लीसस्टर)

21 जुलाई पहला टी20 मैच, (चेम्सफोर्ड)

23 जुलाई दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय, (वॉर्सेस्टर)

25 जुलाई तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय, (डर्बी)

भारतीय महिला टीम के खिलाफ सीरीज का कार्यक्रम

10 सितंबर, पहला टी20, (डरहम)

सितंबर 13, दूसरा टी20, (डर्बी)

15 सितंबर, तीसरा टी20, (ब्रिस्टल)

18 सितंबर, पहला वनडे, (होवे)

21 सितंबर, दूसरा वनडे, (कैंटरबरी)

24 सितंबर, तीसरा वनडे, (लॉर्ड्स)

Advertisement