'अगर शाहीन अफरीदी चोटिल ना भी होते तब भी इंग्लैंड इस मुकाबले को आराम से जीत जाता': सुनील गावस्कर - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अगर शाहीन अफरीदी चोटिल ना भी होते तब भी इंग्लैंड इस मुकाबले को आराम से जीत जाता’: सुनील गावस्कर

मुझे नहीं लगता है कि शाहीन अफरीदी की वो 10 गेंदे ज्यादा फर्क लाती: सुनील गावस्कर

Sunil Gavaskar. (Photo Source: BBC Cricket)
Sunil Gavaskar. (Photo Source: BBC Cricket)

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 5 विकेट से मात देकर अपना दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप हासिल किया। बता दें, इससे पहले इंग्लैंड ने 2010 टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी।

बता दें, 137 रन बनाने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एक समय इंग्लैंड के ऊपर काफी दबाव डाल दिया था, लेकिन मुकाबले के सबसे महत्वपूर्ण क्षण में टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोटिल हो गए जिसकी वजह से पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर अफरीदी को चोट ना भी लगी होती तो भी इंग्लैंड इस मैच को आराम से जीत जाता।

बता दें, शादाब खान की एक गेंद पर इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने कड़ा प्रहार करना चाहा लेकिन गेंद ज्यादा दूरी नहीं बना पाई और शाहीन अफरीदी ने इस कैच को शानदार तरीके से पकड़ा, हालांकि कैच पकड़ने के दौरान उनका पैर मुड़ गया जिसकी वजह से उन्हें बीच मैच में मैदान से बाहर जाना पड़ा।

चाहे कुछ भी हो जाता इंग्लैंड को यह मैच जीतना ही था: सुनील गावस्कर

इंडिया टुडे के मुताबिक सुनील गावस्कर ने कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य नहीं दिया था। उन्होंने 15-20 रन कम बनाए थे। अगर पाकिस्तान ने 150 से 155 तक का स्कोर बनाया होता और उनके गेंदबाजों ने थोड़ा और अच्छा प्रदर्शन किया होता तो शायद वो मैच जीत सकते थे। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि शाहीन अफरीदी की वो 10 गेंदे ज्यादा फर्क लाती। हो सकता है कि पाकिस्तान को एक विकेट और मिल जाता है लेकिन इंग्लैंड तब भी इस मैच को अपने नाम करती।’

मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने भी इस बात पर हामी भरी कि उनकी टीम ने पहली पारी में कुछ रन कम बनाए। हालांकि उनका मानना है कि अगर शाहीन अफरीदी चोटिल ना हुए होते तो शायद उनकी टीम इस मैच को जीत जाती।

बाबर आजम ने मुकाबले के बाद प्रेजेंटेशन में कहा कि, ‘हम लोगों ने 20 रन कम बनाए थे लेकिन आखिरी ओवर तक हमने उनको जबरदस्त टक्कर दी। हम लोगों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन शाहीन बहुत ही गलत समय पर चोटिल हो गए। अगर उस समय अफरीदी चोटिल ना होते तो शायद हम यह मैच जीत जाते लेकिन यह सब खेल का ही एक भाग है।’