बाएं हाथ से गेंदबाजी करते नजर आएं Jofra Archer, Viral हुआ Video

वीडियो में, तेज गेंदबाज को इनडोर नेट प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है, जिसमें वह बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं।

Advertisement

Jofra Archer (Photo Source: Twitter)

इस साल भारत में एकदिवसीय विश्व कप (ODI World Cup) का आयोजन होने वाला है। जिसको लेकर सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है। वहीं कई टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए संभावित टीमों की घोषणा कर दी है। इस क्रम में, इंग्लैंड ने भी अपनी संभावित टीम की घोषणा की है।

Advertisement
Advertisement

हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए चुने गए स्क्वॉड को देखकर फैंस भी हैरान रह गए क्योंकि इसमें कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को जगह नहीं मिला है। बता दें जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) जैसे खिलाड़ी विश्व कप टीम में अपनी जगह बनाने से चूक गए हैं।

दरअसल अगर तेज गेंदबाज फिट होने में कामयाब हो जाते हैं तो टीम के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते। इस टूर्नामेंट के लिए आर्चर की जगह गस एटकिंसन को टीम में जगह दी गई है। हालांकि टीम में जगह नहीं मिलने के बाद भी यह तेज गेंदबाज नेट में कड़ी मेहनत कर रहा है और अपनी वापसी की तैयारी कर रहा। दरअसल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें जोफ्रा आर्चर दाएं हाथ के बजाय बाएं हाथ से गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं।

जोफ्रा आर्चर को वीडियो में इनडोर नेट प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है

इस वीडियो में, तेज गेंदबाज को इनडोर नेट प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है, जिसमें वह बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोहनी की गंभीर चोट के कारण पिछले साल से ही टीम से दूर चल रहे हैं। चोटिल होने के बाद भी इस साल वह SA 20 और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कुछ मैच में नजर आएं थे लेकिन फिर वे आईपीएल से बाहर हो गए।

 

दरअसल उनकी चोट फिर से उभर आई थी, जिसके बाद उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। बता दें आर्चर ने इंग्लैंड के लिए 2019 विश्व कप जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि दिलचस्प बात यह है कि ईसीबी ने आर्चर को आगामी वनडे विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड टीम के साथ भारत दौरे के लिए अनुमति देने का फैसला किया है। इंग्लैंड टीम तेज गेंदबाजों को रिप्लेसमेंट के रूप में इस्तेमाल कर सकता है।

यहां पढ़ें: World Cup 2023 के शेड्यूल में फिर हो सकता है बदलाव, HCA ने BCCI को लिखा लेटर

Advertisement