नए जोश के साथ वापस लौट रहे हैं जॉस बटलर

सीरीज के पहले तीन मैचों में इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहे थे जॉस बटलर।

Advertisement

Jos Buttler of England. (Photo by Dan Mullan/Getty Images)

इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉस बटलर एक बार फिर पांचवें टेस्ट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। बटलर इस सीरीज में तीन टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन पारिवारिक कारणों की वजह से उन्हें ओवल टेस्ट मैच से अपना नाम वापस लेना पड़ा था। अब वो मैनचेस्टर में होने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के लिए वापसी करने के लिए तैयार हैं।

Advertisement
Advertisement

एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बातचीत के दौरान कहा कि, “मैं नहीं मानता कि ये बटलर के करियर का अंत है। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमेशा टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें टेस्ट मैच काफी पसंद है और वो हमारी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। जहां तक मुझे पता है, ये हफ्ता उनके लिए काफी यादगार होने वाला है और जब भी वो खेलने के लिए उपलब्ध होंगे, ये बहुत अच्छा होगा।”

जॉस बटलर की अनुपस्थिति में फिलहाल चौथे टेस्ट में इंग्लैंड टीम की विकेटकीपिंग का कमान जॉनी बेयरस्टो ने संभाला हुआ है। जो रूट ने बटलर की जगह चौथे टेस्ट मैच के लिए ओली पोप को शामिल किया था। पोप ने पहली पारी में शानदार 81 रनों की पारी खेली, जबकि बटलर इस सीरीज के तीन मैचों में अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि कप्तान जो रूट उन्हें आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल करते हैं या नहीं।

दूसरी बार पिता बने जॉस बटलर

विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉस बटलर की पत्नी लुईस ने रविवार 5 सितंबर को एक बेटी को जन्म दिया है जिसका नाम उन्होंने मैगी रखा है। इसी वजह से बटलर ने चौथे टेस्ट मैच से अपना नाम वापस ले लिया था। जॉस बटलर पहली बार 2019 में पिता बने थे। पहली बार भी उन्हें बेटी हुई थी जिसका नाम उन्होंने जॉर्जिया रोज रखा है।

Advertisement