17 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची इंग्लैंड की टीम, देखें वीडियो 

इंग्लैंड साल 2005 के बाद पाकिस्तान के दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलगी।

Advertisement

England Test Team (Image Credit- Twitter)

बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड क्रिकेट टीम 17 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए यहां पहुंच गई है। बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड ने साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी। खैर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टेस्ट टीम 27 नवंबर की सुबह पाकिस्तान पहुंच गई है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इस दौरे पर इंग्लैंड टीम तीन टेस्ट मैच खेलेगी जिसकी शुरूआत 1 दिसंबर से होगी। पहला टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच एक से पांच दिसंबर के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा। इसके बाद 9 से 13 दिसंबर के बीच दूसरा मुकाबला मुल्तान में खेला जाएगा। इसके बाद आखिरी और तीसरा मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में 17 से 21 दिसंबर के बीच खेला जाएगा।

पाकिस्तान पहुंची इंग्लैंड टेस्ट टीम

बता दें कि इंग्लैंड टीम के पाकिस्तान पहुंचने का एक वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में टेस्ट कोच ब्रेंडन मैकुलम, मार्क वुड, लियाम लिविंगस्टोन और कप्तान बेन स्टोक्स नजर आ रहे हैं।

देखें वीडियो 

टेस्ट सीरीज को लेकर स्टोक्स का बड़ा बयान

पाकिस्तान के लिए रवाना होने से पहले अबू धाबी में 25 नवंबर शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में इस टेस्ट सीरीज को लेकर बेन स्टोक्स ने बड़ा बयान दिया है। स्टोक्स ने कहा कि, इंग्लैंड को पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट खेले काफी समय हो गया है।

हाल ही में इमरान खान के साथ जो हुआ, उससे थोड़ी चिंता हुई, लेकिन हमारे पास रेग डिकैसन हैं, जो कई वर्षों तक इंग्लैंड के साथ बतौर सुरक्षाकर्मी रहे हैं और हमने सुरक्षा को उनके हाथों में छोड़ दिया है।

इसके अलावा स्टोक्स ने कहा कि इस टेस्ट दौरे को लेकर मैं वास्तव में इसके लिए उत्सुक हूं। मैं वहां कभी नहीं गया और मुझे यह देखने में काफी दिलचस्पी है कि सुरक्षा घेरा कैसा होता है। मैंने सुना है यह बहुत तेज हैं।

3 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फोक्स, विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड और रेहान अहमद।

3 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इमाम-उल-हक, मोहम्मद अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, नौमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शान मसूद और जाहिद महमूद।

Advertisement