मैच फिक्सर मोहम्मद आसिफ ने ऋषभ पंत की काबिलियत और तकनीक पर उठाया सवाल!

मोहम्मद आसिफ ने पंत को अपने तकनीक पर अधिक मेहनत करने की सलाह भी दी।

Advertisement

Mohammad Asif & Rishabh Pant (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने एजबेस्टन में इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत को अच्छी गेंदबाजी नहीं करने के लिए इंग्लैंड के गेंदबाजों की आलोचना की है। पंत ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 146 रन बनाकर, भारत को मुश्किलों से बाहर निकला। उनकी इस पारी को देखने के बाद क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

लेकिन इस बीच मोहम्मद आसिफ को शायद पंत की बल्लेबाजी रास नहीं आई तभी वह उनके शतक की तारीफ करने की बजाय इसे इंग्लैंड के गेंदबाजों की गलती बताते दिखे। स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद बैन किए गए मोहम्मद आसिफ ने सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में पंत की तकनीक पर सवाल उठाए।

ऋषभ पंत की काबिलियत पर मोहम्मद आसिफ ने जताया संदेह

ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में मोहम्मद आसिफ ने कहा कि, “पंत ने इंग्लैंड की कमजोर रणनीति और खराब गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए शतक बनाया ना कि अपनी काबिलियत की बदौलत उनकी यह पारी आई। उन्होंने पंत की तकनीक पर सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘वह शॉट खेलते समय ऊपर वाला हाथ का ही इस्तेमाल करते हैं, नीचे वाले हाथ का खास इस्तेमाल नहीं करते।’

इंग्लैंड की रणनीति पर सवाल उठाते हुए आसिफ ने कहा कि, ‘जब पंत और जडेजा दोनों लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज थे तो उस वक्त जैक लीच को गेंदबाजी पर लाना सबसे बड़ी गलती थी। लीच दबाव में दिख रहे थे और उसका फायदा बल्लेबाजों ने उठाया। इसके अलावा इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उन्हें ज्यादा बॉल आगे नहीं फेंकी। शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंदें ज्यादा डाली गईं।’

यहां देखिए मोहम्मद आसिफ का वो वीडियो

पहली पारी में भारतीय टीम का स्कोर मैच के शुरुआती सत्र में 98 रन पर पांच विकेट था। इंग्लैंड के गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक कहर बरपा रहे थे और भारत का टॉप ऑर्डर एक बार फिर बुरी तरह से फ्लॉप हो गया। इसके बाद ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी की और भारतीय पारी को संभाल लिया। पंत 146 रन बनाकर आउट हुए और जडेजा ने भी 104 रनों की पारी खेली।

Advertisement