इयोन मोर्गन ने 36 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से किया सन्यास का ऐलान, क्रिकेट छोड़ अब करेंगे यह काम

इयोन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2019 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।

Advertisement

Eoin Morgan (Photo Source: Sky Sports)

इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने जुलाई 2022 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उसके बाद मोर्गन ने अलग-अलग देशों के टी-20 लीग्स में खेलने का निर्णय लिया था। लेकिन अब इयोन मोर्गन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों से सन्यास का ऐलान कर दिया है। 13 जनवरी को सोशल मीडिया के माध्यम से इयोन मोर्गन ने संन्यास की घोषणा कर दी है।

Advertisement
Advertisement

मैंने हर पल को संजोया हैं- इयोन मोर्गन

इयोन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने साल 2019 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। मोर्गन इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक माने जाते हैं। लेकिन लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे मोर्गन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया पर मोर्गन ने एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है-

‘बड़े गर्व के साथ है कि मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर रहा हूं। काफी विचार विमर्श के बाद मेरा मानना है कि यह अब उस खेल के दूर होने का समय है जिसने मुझे इतने सालों में इतना कुछ दिया है। 2005 में इंग्लैंड जाने से लेकर मिडिलसेक्स में शामिल होने तक, एसए20 में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते हुए बहुत अंत तक मैंने हर पल को संजोया है।’ मोर्गन ने अपने पत्र में अपने साथी खिलाड़ी, कोच और परिवार को आभार वयक्त किया है।

कमेंट्री करते नजर आएंगे इयोन मोर्गन

इयोन मोर्गन ने अपने पत्र में आगे लिखते हुए बताया हैं कि वह क्रिकेट के फील्ड में कमेंटेटर और विशेषज्ञ के रूप में कार्य करते रहेंगे। ‘हालांकि मैं अपने खेल के करियर का अंत कर रहा हूं, लेकिन फिर भी मैं खेल में शामिल रहूंगा। कमेंटेटर और एक्सपर्ट के रूप में अंतराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में ब्रॉडकास्टरों के साथ काम कर रहा हूं।’

इयोन मोर्गन ने इंग्लैंड के लिए 16 टेस्ट मैचों में 30.4 के औसत और 54.8 के स्ट्राइक रेट के साथ 700 रन बनाए हैं। वनडे फॉर्मेट में मोर्गन ने 248 मैचों में 39.3 के औसत और 91.2 के स्ट्राइक रेट के साथ 7701 रन बनाए हैं। वहीं T20I की बात करें तो मोर्गन ने इंग्लैंड के लिए 115 मैचों में 28.6 के औसत और 136.2 के स्ट्राइक रेट के साथ 2458 रन बनाए हैं।

Advertisement