लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के दूसरे सीजन में इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन भी आयेंगे खेलते हुए नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के दूसरे सीजन में इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन भी आयेंगे खेलते हुए नजर

मुझे इस लीग के साथ जुड़ने पर काफी खुशी हो रही है - मॉर्गन

Eoin Morgan. (Photo Source: Twitter)
Eoin Morgan. (Photo Source: Twitter)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का पहला सीजन सफलतापूर्वक खत्म होने के बाद अब फैंस इसके दूसरे सीजन के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जहां पर वह अपने पूर्व चहेते खिलाड़ियों को एक बार फिर से मैदान पर खेलते हुए देख सकते हैं। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन की शुरुआत 20 अक्टूबर 2022 को होगी वहीं इसका फाइनल मुकाबला 10 अक्टूबर 2022 को खेला जाएगा। इस बार LLC में 4 निजी स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजियों में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने पहले ही खुद के हिस्सा लेने को लेकर मंजूरी दे दी है। वहीं अब इसमें इंग्लैंड की टीम को अपनी कप्तानी में साल 2019 का वनडे वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले इयोन मॉर्गन जिन्होंने कुछ समय पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है, वह भी इस टी-20 लीग में खेलते हुए दिखने वाले हैं।

आगामी सीजन में दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर बात की जाए तो उसमें वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, यूसुफ पठान, ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन के अलावा कई अन्य पूर्व दिग्गज भी खिलाड़ी भी इस सीजन में खेलते हुए दिखने वाले हैं। इयोन मोर्गन ने आगामी सीजन में खुद के खेलने को लेकर जहां कंफर्म कर दिया है, वहीं वह इस टी-20 लीग में हिस्सा लेने के लिए भी काफी उत्साहित हैं।

मॉर्गन ने खेलने को लेकर दिखाया उत्साह

LLC के दूसरे सीजन में हिस्सा लेने को लेकर इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन ने अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए कहा कि, मैं इसको लेकर काफी उत्साहित हूं कि मुझे दिग्गजों के साथ खेलने का मौका मिलने वाला है। मैं दूसरे सीजन के शुरू होने का इंतजार काफी बेसब्री के साथ कर रहा हूं।

वहीं इयोन मोर्गन के LLC के साथ जुड़ने पर सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि, हम इयोन का पूरी तरह से इस लीग में स्वागत करते हैं, जिसमें वह दूसरे सीजन में अपने खेल से फैंस का दिल एक बार फिर से जीतते हुए दिखाई देंगे। मॉर्गन के शामिल होने इस टी-20 लीग का रोमांच एक अलग ही स्तर पर देखने को मिलेगा।

close whatsapp