इयोन मोर्गन ने दुनिया में अपनी पसंदीदा लीग के नाम का खुलासा किया
अद्यतन - Mar 5, 2019 5:21 pm

इयोन मोर्गन ने इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के वनडे और टी20 क्रिकेट में सितारे ही बदल डाले। इस गेम का नेतृत्व करने वाले इंग्लैंड ने मोर्गन के नेतृत्व संभालने से पहले कभी भी इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इंग्लैंड 2015 के विश्व कप में बांग्लादेश से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गया था। उसके बाद से इंग्लैंड ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है।
निडर कप्तान के नेतृत्व में इंग्लैंड ने भरी हैं ऊंची-ऊंची उड़ानें
बीते इन चार वर्षों में इंग्लैंड ने मोर्गन के नेतृत्व में ऊंची-ऊंची उड़ाने भरीं हैं। इस समय इंग्लैंड वनडे क्रिकेट की रैंकिंग में नंबर वन है। निडर कप्तान मोर्गन के नेतृत्व में जेसन रॉय, जोश बटलर, एलेक्स हेल्स, जॉनी बेयरस्टो और अन्य जुझारू खिलाड़ियों ने आज इंग्लैंड को ऐसा बना दिया है जिससे दुनिया भर की टीमें दहशत खातीं हैं। 2018 के अंत में इंग्लैंड ने 2015 के बाद के अपने 77 वनडे मैचों में से 51 में विजय पाई। इस दौरान इंग्लैंड ने आॅस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत को हराकर टॉप रैंकिंग में अपना स्थान पक्का किया है।
2015 के विश्व कप के बाद का है यह टीम का रिकार्ड
2015 के विश्व कप की हार के बाद मोर्गन ने टी20 के विश्व कप के फाइनल में पहुंचे और इसी तरह आईसीसी की चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपना कदम रखा। जहां वह विजेता रहे पाकिस्तान से हार गये थे। 2015 के बाद से इंग्लैंड ने 12 बार 350 रनों का स्कोर बनाया और पिछली गर्मियों में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट पर 486 रन बनाये। हाल ही में इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 419 रन बनाये हैं।
6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने
मोर्गन पहले ऐसे इंग्लैंड के खिलाड़ी बन गये हैं जिन्होंने 6000 रन बनाये हैं। वह इस समय की इंग्लैंड की टीम को चरम पहुंचाने वाले कप्तान बने हुए हैं। मोर्गन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिये अपने इंटरव्यू में फैंस को बहुत सारी जानकारियां दी हैं।
दुनिया की इस लीग को पसंद करते हैं मोर्गन
उन्होंने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग चुनने के सवाल पर सबसे अधिक दिलचस्प जवाब दिया। मोर्गन ने भारत की आईपीएल और आॅस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग को पसंदीदा लीग बताया। साथ ही उन्होंने टी10स्पोर्ट्स द्वारा लांच की गई टी10 लीग को भी पसंद किया। आईसीसी ने टी10 लीग को पिछले साल ही अपनी मंजूरी दी है।
पसंदीदा बॉलर कौन है, ये नाम बताया
अपने खिलाफ विश्व के किस खिलाड़ी को खेलना सबसे अधिक पसंद करने के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में इंग्लैंड के स्टार कप्तान मोर्गन ने कहा कि वह दुनिया में किसी भी बॉलर की बॉलों का सामना करना पसंद करेंगे तो वह आॅस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ही होंगे।