‘हमारे गांव के लड़के भी इससे बेहतर बना सकते हैं’- भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच के दौरान पिच की फोटो को देख भड़के फैंस

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जा रहा है।

Advertisement

Windsor Park Roseau, Dominica (Image Credit- Twitter)

भारत के वेस्टइंडीज दौरे की शुरूआत आज 12 जुलाई, बुधवार से हो चुकी है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच में विंडसर पार्क, डोमिनिका में खेला जा रहा है। मैच में वेस्टइंडीज ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, इस मैच के लिए बनाई गई पिच की फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो इस फोटो को देखकर फैंस का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया है। तो वहीं ट्विटर पर पहले टेस्ट मैच के लिए बनाई गई पिच को लेकर ट्रोल करने में फैंस ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।

फोटो को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिच पर जरा सी भी घास नहीं हैं। इसके अलावा कई फैंस का कहना है कि पिच को इंटरनेशनल लेवल क्रिकेट के हिसाब से नहीं बनाया गया है। बता दें कि पिच की फोटो को मुफादल वोहरा नाम के एक वैरिफायड ट्विटर यूजर ने शेयर किया है।

पहली टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

वेस्टइंडीज

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेगनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफर, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक एथानेज, जोशुआ दा सिल्वा, जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और जोमेल वॉरिकन।

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज।

देखिए किस तरह फैंस ने विंडसर पार्क की पिच को ट्रोल किया

https://twitter.com/vipintiwari952/status/1679111712916783104?s=20

Advertisement