विराट कोहली ने मुझे गलत साबित कर दिया: वीरेंद्र सहवाग - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली ने मुझे गलत साबित कर दिया: वीरेंद्र सहवाग

कई क्रिकेट फैंस का मानना है कि अगर कोई खिलाड़ी सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकता है तो वो विराट कोहली ही है।

Virat Kohli and Virender Sehwag (Image Credit- Twitter)
Virat Kohli and Virender Sehwag (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड हासिल किए हैं। जब सचिन तेंदुलकर ने 2013 में संन्यास लिया तब तमाम भारतीय फैंस यही सोच रहे थे कि मास्टर ब्लास्टर के बाद कौन उनकी जगह लेगा?

विराट कोहली सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं और वो खुद यही बोलते हैं कि, ‘मैं सचिन पाजी की जगह कभी नहीं ले सकता।’ हालांकि कई क्रिकेट फैंस का मानना है कि अगर कोई खिलाड़ी सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकता है तो वो विराट कोहली ही है। कोहली ने भी अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सबको यह बता दिया है कि वो इस समय की भारतीय टीम के सबसे मजबूत पहलू हैं।

हाल ही में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक कहानी साझा की। उन्होंने कहा कि हम सब यह बात जानते थे कि उनके पास काफी टैलेंट है लेकिन मुझे इस बात की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि वो इस मुकाम को हासिल कर लेंगे।

मैं श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले को कभी नहीं भूल सकता: वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के चैनल ‘Beer Biceps’ में कहा कि, ‘किसी को भी उनके टैलेंट पर कोई भी शक नहीं था लेकिन मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि कोहली उन ऊंचाइयों को छू लेगा जिस मुकाम पर इस समय वो है। बाकी लोगों को ऐसा लगा होगा लेकिन मुझे बिल्कुल नहीं।

श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले को मैं कभी नहीं भूल सकता। जब उन्होंने मलिंगा के खिलाफ उस मैच में चौके जड़े थे उन्होंने एक शानदार शतक बनाया था। मुझे याद है हमें 40 ओवर के अंदर 280 रन बनाने थे। हमें यह बात पता थी कि टैलेंट में उनके कोई कमी नहीं है और वो रन जरूर बनाएंगे लेकिन वो 70-75 शतक जड़ देंगे यह उम्मीद मुझे बिल्कुल नहीं थी।

मुझे इसलिए उनके ऊपर भरोसा नहीं था क्योंकि टैलेंट होना एक बात है और उन शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करना अलग बात। उन्होंने मुझे सच में गलत साबित कर दिया। आज वह जिस मुकाम पर हैं उस तक पहुंचना सच में बहुत ही बड़ी बात है।’

close whatsapp