Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

2 सितम्बर: Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

क्रिकेट की दुनिया में 2 सितम्बर 2023 को घटित इन 10 खबरों के बारे में जानें विस्तार से।

Rohit Sharma and Babar Azam. (Image Source: Getty Images)
Rohit Sharma and Babar Azam. (Image Source: Getty Images)

1- पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

एशिया कप 2023 में इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतरीन मुकाबला शुरू हो चुका है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

2- पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को भारतीय प्लेइंग XI में नहीं किया गया शामिल

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला शुरू हो चुका है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतना चाहेगी। भारतीय टीम की बात की जाए तो बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को इस मैच की प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया है।

3- पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले गौतम गंभीर ने रोहित को दी बड़ी सलाह

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शुरू हो चुका है। हालांकि मैच से पहले पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को बड़ी सलाह दी। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल को शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह के खिलाफ अपना माइंडसेट साफ रखना होगा। उन्हें रन बनाने पर ध्यान देना होगा और टिकने पर नहीं। जब आप रन बनाते हैं तो आप बेहतर लय में होते हैं और बेहतर बैकलिफ्ट और फुटवर्क करते हैं।’ (यह है पूरी खबर) 

4- बांग्लादेश दौरे में यह शानदार तेज गेंदबाज करेगा न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी

न्यूजीलैंड टीम को अब 2 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मुकाबले की वनडे सीरीज का पहला मैच उन्हीं के घर में खेलना है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड टीम के कप्तानी लॉकी फर्ग्यूसन को सौंप गई है। न्यूजीलैंड ने इस सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। (यह है पूरी खबर) 

5- विराट कोहली के साथ अपनी तुलना को लेकर बाबर आजम ने दिया बड़ा बयान

विराट कोहली और बाबर आजम दोनों को ही दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। हमेशा ही इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना सोशल मीडिया पर होती है। इसी को लेकर बाबर आजम ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि विराट कोहली और मेरी तुलना को लेकर जो बहस चल रही है हमें उसे फैंस पर ही छोड़ देना चाहिए। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता क्योंकि हर किसी का नजरिया अलग होता है। हमेशा आपसी सम्मान होना चाहिए जो मेरे और उनके बीच है।’ (यह है पूरी खबर) 

6- एशिया कप 2023 के बाद अब वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर होंगे केएल राहुल

एशिया कप 2023 के भारतीय टीम के दो मुकाबले से केएल राहुल को बाहर कर दिया गया है। इसी को लेकर अब पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने अपना पक्ष रखा। सुनील गावस्कर ने कहा कि, ‘एशिया कप 2023 के बाद भारत को वर्ल्ड कप खेलना है। यह टूर्नामेंट भी काफी बड़ा होगा और इसके लिए भी बहुत जल्द भारतीय टीम की घोषणा की जाएगी। केएल राहुल के लिए अब मुश्किलें काफी बढ़ गई है। उन्हें जल्द से जल्द पूरी तरह से फिट होना पड़ेगा साथ ही भारतीय टीम चयनकर्ताओं को भी कुछ मुश्किल फैसले लेने होंगे।’ (यह है पूरी खबर)

7- गौतम गंभीर ने बाबर आजम की जमकर प्रशंसा की

इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में मैच खेला जा रहा है। हालांकि मुकाबले से पहले गौतम गंभीर ने पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की जमकर प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा कि, ‘ बाबर आजम को किसी संदेश की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने अभी तक 104 मुकाबलों में जो संदेश दिया है वह काफी है। अगर आप 104 मुकाबले में 19 शतक बना सकते हैं तो मुझे विश्वास है कि वह खेल के सभी प्रारूप में टॉप 2 या 3 खिलाड़ियों में शुमार होंगे। भारतीय गेंदबाजों को उनसे बचकर रहना।’ (यह है पूरी खबर) 

8- एशिया कप 2023 के मैच से पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम और रोहित शर्मा की हुई काफी अच्छी मुलाकात

इस समय एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला जा रहा है। काफी समय से कई लोगों को इस मुकाबले का इंतजार था और इस समय यह दोनों टीमें काफी अच्छा मैच खेल रही है। हालांकि मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की अभ्यास के दौरान मुलाकात हुई और इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रही है। (यह है पूरी खबर) 

9- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज के बीच में दक्षिण अफ्रीका ने इस घातक गेंदबाज को अपनी टीम में किया शामिल

इस समय ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मुकाबले की टी-20 सीरीज खेली जा रही है इसके पहले दो मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को करारी शिकस्त दी। हालांकि सीरीज से पहले चोटिल हुए केशव महाराज को अब वापस दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल कर लिया गया है। (यह है पूरी खबर)

10- एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI को देखकर तमाम लोग हुए हैरान

इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में जबरदस्त मैच खेला जा रहा है। पिछले काफी समय से कई लोग इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जैसे ही रोहित शर्मा ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI की घोषणा की तमाम लोग हैरान रह गए। इस टीम में सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल को शामिल नहीं किया गया है जिसको देख कई लोग हैरान है। मोहम्मद शमी भी यह महत्वपूर्ण मुकाबले खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। (यह है पूरी खबर)

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज