'मैच फिक्सिंग' कांड पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैच फिक्सिंग’ कांड पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने किया बड़ा खुलासा

मुझे भी पहले कई प्रस्ताव मिले लेकिन मैं नहीं गया: जावेद मियांदाद

Javed Miandad
Javed Miandad. (Photo Source: Twitter)

13 नवंबर को खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 5 विकेट से मात दी। पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन पर तमाम पूर्व खिलाड़ियों ने टीम की आलोचना की है।

इसी के साथ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने भी टीम के भविष्य को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि विदेशी मैनेजमेंट टीम को सही तरह से आगे नहीं बढ़ा पा रही है।

जावेद मियांदाद ने क्रिकेट पाकिस्तान में कहा कि, ‘हमने काउंटी क्रिकेट खेला है लेकिन जो लोग अभी खेल रहे हैं उनका भविष्य क्या है? उनको स्टूडियो में लाया जाए हम उसे सवाल पूछेंगे। हम उनसे यह भी पूछेंगे कि उन्हें क्रिकेट के बारे में क्या पता है। बोर्ड ऐसे लोगों को शामिल करके खुद बचने की कोशिश कर रहा है।

मैच फिक्सिंग को लेकर जावेद मियांदाद ने किया बड़ा खुलासा

क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान ने भी कई मुश्किलों का सामना किया है। ऐसा भी समय था जब कई खिलाड़ी ‘मैच फिक्सिंग’ कांड में दोषी करार दिए गए थे। मियांदाद ने मैच फिक्सिंग कांड पर बड़ा बयान दिया।

जावेद मियांदाद ने कहा कि, ‘हमारे खिलाड़ियों को देखिए जिन्होंने पहले क्रिकेट खेला हुआ है। मैं अपने बारे में बात नहीं कर रहा हूं। मुझे भी पहले कई प्रस्ताव मिले लेकिन मैं नहीं गया। उन खिलाड़ियों का क्या होगा जो अभी खेल रहे हैं? उन्हें पता है कि अगर वो अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो वह कहीं नहीं जाने वाले हैं। फिक्सिंग इसी कारण की वजह से हुई थी। सभी को यह डर था कि उनका करियर खत्म हो जाएगा। अगर खिलाड़ियों के अंदर से यह डर निकाल दिया जाए तो वो सच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’

जब पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान थे तब टीम पर फिक्सिंग को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे। इसी वजह से टीम को भी काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलीम मलिक का भी नाम 1990 के दशक में न्यूज़ में काफी आया था। ऐसा कहा जा रहा था कि उन्होंने उस समय शेन वॉर्न को अच्छा प्रदर्शन ना करने के लिए उकसाया था।

close whatsapp