‘वह दूसरा रन Jogging करते हुए ले रही थी….’- हरमनप्रीत कौर के रन आउट को देख भड़के पूर्व भारतीय कप्तान
महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 5 रन से हारकर भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
अद्यतन - फरवरी 25, 2023 5:42 अपराह्न

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से 5 रन से हारकर भारतीय महिला टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। जिसके बाद करोड़ों भारतीय फैंस का सपना वापस से टूट गया। इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर का रन आउट मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पाइंट था।
जहां कुछ फैंस और खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को इस मौके पर सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ ने हरमनप्रीत को उस रन आउट के लिए काफी ट्रोल किया। पूर्व भारतीय कप्तान डायना एडुल्जी सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम के प्रदर्शन पर भड़ास निकालती हुई नजर आ रही है।
हरमनप्रीत कौर पर आगबबूला हुई डायना एडुल्जी
महिला टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए काफी मौके गंवाए। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 173 रनों का टारगेट खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम विकेट खोती हुई नजर आई। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्ज और हरमनप्रीत कौर के बीच अच्छी साझेदारी हुई। लेकिन जेमिमा 43 रनों पर और हरमनप्रीत 52 रनों पर निराशाजनक तरीके से रन आउट हो गयी।
हालांकि जिस तरह से हरमनप्रीत कौर इस मैच में आउट हुई वो फैंस और एक्सपर्ट को पसंद नहीं आया। ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान डायना एडुल्जी ने हरमनप्रीत कौर और पूरी महिला क्रिकेट टीम पर सवाल उठाए हैं। एडुल्जी ने महसूस किया कि भारत की कप्तान बेहतर कर सकती थीं। उन्होंने कहा कि वह दूसरा रन लेते समय जॉगिंग कर रही थीं।
डायना एडुल्जी ने कहा, ”वह सोच रही हैं कि बल्ला फंस गया है, लेकिन अगर आप दूसरा रन देखेंगे तो वह जॉगिंग कर रही थीं। जब आप जानते हैं कि आपका विकेट इतना महत्वपूर्ण है तो आप आराम से क्यों दौड़ रहे हैं? आपको जीतने के लिए पेशेवर क्रिकेट खेलना होगा। उन दो रनों को बचाने के लिए एलिस पैरी ने डाइव लगाया था, यह ही प्रोफेशनलिज्म है।”
डायना एडुल्जी ने याद दिलाई सुनील गावस्कर की बात..
डायना एडुल्जी ने सुनील गावस्कर द्वारा दिए गए एक सीख को याद करते हुए हरमनप्रीत कौर को जमकर कोसती हुई नजर आ रही है। डायना ने कहा, 1970 में सुनील गावस्कर ने कहा था कि, हर गेंद पर आपको अपना बल्ला ग्राउंड करना सीखना होता है तभी आप उस आदत में आते हैं। डायना ने आगे कहा कि, हरमनप्रीत ने अपना बल्ला बाएं हाथ पर पकड़ा था, जो सही नहीं है।