भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया की जीत के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी हेमंग बदानी ने 2011 में कोलकाता में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मैच की एक घटना का जिक्र किया है। दरअसल, 2001 में कोलकाता टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम का इतना खौफ था कि भारत ने तीसरे दिन ही अपने बैग बांध लिए थे। लेकिन फिर राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से सारा गेम ही पलट कर रख दिया था।
Advertisement
Advertisement
वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने की थी शानदार बल्लेबाजी
साल 2001 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही थी। भारतीय टीम उस टेस्ट में हारत की कगार पर खड़ी हुई नजर आ रही थी। जिसके चलते टीम ने मैच के तीसरे दिन में ही बैग बांध लिए थे। क्योंकि टीम को लगा था कि ऑस्ट्रेलिया चौथे दिन ही टेस्ट मैच जीत जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बोर्ड पर लगाए थे। टीम इंडिया उस मैच के पहली इनिंग में 171 रन पर ऑल आउट हो गयी थी। दूसरी इनिंग में टीम इंडिया तीसरे दिन के अंत तक 4 विकेट के नुकसान पर 254 रन पर पहुंची थी। वीवीएस लक्ष्मण (109 रन) और राहुल द्रविड़ (7 रन) नाबाद क्रीज पर मौजूद थे। चौथे दिन दोनों बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी करते हुए 90 ओवर में 335 रन बनाए। लक्ष्मण ने दूसरी इनिंग में 280 रन और राहुल द्रविड़ ने 180 रन बनाए थे।
हेमंग बदानी ने ट्विटर पर लिखी यह बात
कोलकाता टेस्ट में राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के बीच हुई साझेदारी की वर्षगांठ पर हेमंग बदानी ने ट्विटर पर लिखा, ‘बहुत लोग नहीं जानते हैं कि तीसरे दिन के अंत में हमने अपने बैग बांध लिए थे और टीम अगले दिन का खेल खत्म कर सीधा एयरपोर्ट जाने वाली थी। लेकिन पर इन दो लोगों ने अपना करिश्मा दिखाया और बिना विकेट गंवाए पूरे दिन बल्लेबाजी की।’
Not many know that at the end of day 3 we had packed our suitcases, they were to be taken straight to airport and the team were to go straight to the airport from ground. And then these two batted like magicians without losing a wicket the entire day …cont https://t.co/jTyuUTD4o9
पूर्व खिलाड़ी ने आगे बताया कि जब वह होटल पहुंचे तो खिलाड़ियों के पास बैग नहीं थे लेकिन तब भी वह होटल में जीत का जश्न मना रहे थे। दूसरी इनिंग में भारत ने राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के शतकीय पारी के बल पर 657 रन बनाए। पांचवे दिन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 212 रनों पर ऑल आउट कर दिया और 171 रनों से जीत दर्ज की थी।