WTC फाइनल के लिए केएल राहुल की जगह केएस भरत को टीम में जगह मिलना चाहिए- सबा करीम

सबा करीम का मानना है कि टीम प्रबंधन WTC फाइनल के लिए केएस भरत पर भरोसा कर सकता है।

Advertisement

Saba Karim, KS Bharat and KL Rahul (photo source : twitter)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में केएस भरत का प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का रहा था, जिसके बाद से अब टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। दरअसल भारत के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने केएस भरत के प्रदर्शन को लेकर कहा था कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। 

Advertisement
Advertisement

WTC के लिए केएल राहुल की जगह केएस भरत को मिलना चाहिए टीम में जगह- सबा करीम 

वहीं WTC के फाइनल से पहले टीम इंडिया यह विचार करने में लगी है कि विकेटकीपर की तौर पर किसे मौका दिया जाना चाहिए क्योंकि ईशान किशन और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी फिलहाल अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि उम्मीद यह जताई जा रही है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया में केएल राहुल की वापसी हो सकती है क्योंकि वह इंग्लैंड में बल्ले से शानदार रहे हैं।

हालांकि जब कीपिंग की बात आती है, तो केएल राहुल को रेड-बॉल क्रिकेट में खुद को साबित करना अभी बाकी है। वहीं अब इसको लेकर भारत के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम का मानना है कि टीम प्रबंधन केएस भरत पर भरोसा कर सकता है। साथ ही उनका यह भी कहना है कि इंग्लैंड में भरत के लिए कीपिंग करना आसान नहीं होने वाला है, लेकिन आंध्र प्रदेश के इस स्टार खिलाड़ी को और मौका मिलना चाहिए। 

दरअसल सबा करीम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारतीय प्रबंधन केएस भरत को एक और मौके देगा। हालात बेहद चुनौतीपूर्ण  जरूर होगा, एक युवा विकेटकीपर के लिए इन हालात में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद मुश्किल होता है। लेकिन कुछ टेस्ट मैचों में वह स्टंप्स के पीछे काफी अच्छे रहे हैं। 

उन्होंने आगे कहा कि, जिस तरह से मैं इसे देखता हूं,अगर किसी युवा क्रिकेटर के विकास में आपने इतना समय खर्च किया है, अगर आपने उसे विभिन्न प्रकार की चुनौतियों के लिए तैयार किया है, तो मुझे लगता है कि उसे टीम में शामिल करना चाहिए और कुछ और अवसर भी देना चाहिए।

Advertisement