आयरलैंड दौरे के लिए नजरअंदाज किए जाने पर राहुल तेवतिया ने जताया दुख

दो मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 26 और 28 जून को डबलिन के द विलेज में खेली जाएगी।

Advertisement

Rahul Tewatia. (Photo Source: IPL/BCCI)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 जून को आयरलैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए 17-सदस्य टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कमान संभालेंगे, जबकि भुवनेश्वर कुमार को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।

Advertisement
Advertisement

इस 17-सदस्य टीम में अधिकांश परिचित नाम है, क्योंकि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने केवल एक नए चेहरे को टीम में शामिल किया है। भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन आगामी आयरलैंड दौरे के साथ भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी कर रहे हैं, वहीं राहुल त्रिपाठी को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल शामिल किया गया है। बाकी अन्य खिलाड़ियों का 17-सदस्य टीम इंडिया में चयन अपेक्षित था।

आयरलैंड दौरे के लिए नहीं चुने जाने पर राहुल तेवतिया ने जताई निराशा

हालांकि, राहुल तेवतिया को आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई, जिसे लेकर बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर निराशा व्यक्त की है, क्योंकि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी घरेलू T20I सीरीज के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद इस दौरे के लिए चयनित होने की उम्मीद थी।

गुजरात टाइटन्स (GT) के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने आईपीएल 2022 में 147.62 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए और उन्होंने अपनी टीम की सफलता में कई महत्वपूर्ण परियों का योगदान दिया था। हालांकि, भारत के पास इस समय हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक के रूप में दो मजबूत फिनिशर उपलब्ध है, जिसे देखते हुए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के लिए एक और फिनिशर चुनना वाजिब नहीं था, लेकिन वह टीम में जगह पाने के हकदार थे। राहुल तेवतिया ने आयरलैंड दौरे के लिए नहीं चुने के बाद ट्विटर पर निराशा व्यक्त की और कहा उम्मीदे हमेशा दुख देती है।

यहां देखिए राहुल तेवतिया की ट्विटर पोस्ट –

आपको बता दें, आयरलैंड और भारत के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 26 और 28 जून को डबलिन के द विलेज में खेली जाएगी।

डालिए भारत की T20I टीम पर एक नजर –

हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

Advertisement