IND vs ENG: “बुमराह एक अविश्वसनीय टी-20 गेंदबाज है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में……”- स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी की पारी में बुमराह ने लिए थे छह विकेट।

Advertisement

Jasprit Bumrah. (Photo Source: BCCI)

विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी थी। ऐसा माना जा रहा था कि इस पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी, वहां 30 वर्षीय बुमराह ने छह विकेट चटकाए। उनकी इसी गेंदबाजी के बदौलत इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 253 रनों पर ऑलआउट हो गई जिससे भारत को 143 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में मदद मिली।

Advertisement
Advertisement

बुमराह ने इस दौरान ओली पोप को आउट करने के लिए उन्हें एक शानदार यॉर्कर फेंकी और बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड करने के लिए एक और बेहतरीन गेंद डाली थी। उन्होंने जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, टॉम हार्टले और जेम्स एंडरसन का विकेट भी लिए। पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड ने उनकी खूबियों के बारे में बात करते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह का सामना करना अपने आप में एक चुनौती है और वह इससे नफरत करते थे। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में जन्मे क्रिकेटर टी-20 क्रिकेट में अविश्वसनीय हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में और भी अधिक प्रभावी हैं।

Mail के लिए संडे कॉलम में स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि, “वह एक अविश्वसनीय टी20 गेंदबाज है, लेकिन जैसा कि उनका रिकॉर्ड दिखाता है, वह टेस्ट क्रिकेट में और भी अधिक प्रभावी है। सांख्यिकीय रूप से, वह खेल खेलने के मामले में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। उसका सामना करना दुनिया में किसी और का सामना करने जैसा नहीं है और मैं उससे नफरत करता था।”

जसप्रीत बुमराह की गेंदों को खेलना काफी मुश्किल होता है- स्टुअर्ट ब्रॉड

ब्रॉड ने यह भी कहा कि, अगर जो रूट जैसा जबरदस्त बल्लेबाज किसी खास गेंदबाज के सामने बार-बार स्ट्रगल कर रहा है तो फिर आप लिखकर ले लीजिए कि हर एक बल्लेबाज टेस्ट मैचों में उनके खिलाफ जूझता हुआ नजर आएगा। बुमराह का सामना करना दूसरे गेंदबाजों जैसा नहीं हैं।

मुझे उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा का एक्शन अजीबोगरीब था और इसी वजह से उनका जो रिलीज होता था वो काफी अलग होता था। बुमराह के अंदर भी उसी तरह की खासियत है। उनकी गेंदों को पिक करना काफी मुश्किल होता है।

Advertisement