वाह! क्या बात है, दुनिया के तीन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी फाफ की टीम में हैं शामिल

, SA20 का पहला सत्र 10 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस शानदार टूर्नामेंट में फाफ डु प्लेसिस जोबर्ग सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

Advertisement

RCB captain Faf du Plessis (Photo Source: RCB/Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने हाल ही में उन तीन खिलाड़ियों का नाम लिया है जिन्हें वह निश्चित रूप से अपनी ‘ऑल टाइम XI’ की सूची में रखना चाहेंगे। बता दें, फाफ ने 2011 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था और तबसे वो दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल किए जाते हैं।

Advertisement
Advertisement

घरेलू फ्रेंचाइजी लीग में भी उन्होंने प्रतिभाग किया है और कई शानदार खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया है। ESPNक्रिकइंफो के शानदार शो ’25 सवाल’ में फाफ डु प्लेसिस से कई शानदार सवाल पूछे गए और उन्होंने भी इसका बखूबी तरीके से जवाब दिया।

इसी के साथ उनसे यह सवाल भी पूछा गया है कि आप अगर अपनी ऑल टाइम XI की लिस्ट बनाते हैं तो उनमें किन तीन खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेंगे। इसपर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने जवाब दिया कि, ‘राशिद खान, एबी डिविलियर्स और लसिथ मलिंगा।’

बता दें, यह तीनों ही काफी कमाल के खिलाड़ी हैं और इन्होंने अपनी टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। राशिद खान इस समय अफगानिस्तान की ओर से खेल रहे हैं और उनका प्रदर्शन अभी तक कमाल का रहा है। एबी डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से कई मुकाबलों में महत्वपूर्ण रन बनाए हैं और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया है।

लसिथ मलिंगा के प्रशंसक पूरी दुनिया में है। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने अभी तक कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका है। मलिंगा ने श्रीलंका को अपने समय में कई मुकाबलों में जीत दिलाई है।

जोबर्ग सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे फाफ डु प्लेसिस

बता दें, SA20 का पहला सत्र 10 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस शानदार टूर्नामेंट में फाफ डु प्लेसिस जोबर्ग सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। IPL में फाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी कर रहे हैं। पिछले सत्र में उन्होंने अपनी शानदार कप्तानी करते हुए टीम को टॉप 4 में जगह दिलाई थी।

फाफ से जब पूछा गया कि क्रिकेट के अलावा आपका और क्या करियर विकल्प होता तो उन्होंने कहा कि, ‘मैं सर्फिंग में इतना अच्छा नहीं हूं, लेकिन मैं सर्फर बनना चाहूंगा। यह सच में कमाल की बात है कि आप दुनिया में जाएं और खूबसूरत समुंदर की हवाओं का मजा उठाइए। यह मेरे दिमाग में काफी खूबसूरती की तरह बसा हुआ है। जिंदा रहने के लिए काफी बेहतरीन चीज है।’

Advertisement