खुद कप्तान होते हुए भी विराट कोहली की कितनी चापलूसी करते हैं फाफ डू प्लेसिस!

विराट कोहली को लेकर आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने दिया बड़ा बयान।

Advertisement

Virat kohli and Faf du Plessis (Image Credit- Twitter)

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान, दिग्गज क्रिकेटर और रन मशीन विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। फाफ ने कोहली को एक केयरिंग और पारिवारिक व्यक्ति बताया है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने फाफ डू प्लेसिस को न सिर्फ खरीदा था बल्कि अपनी टीम की कमान भी सौंपी थी। बता दें कि विराट ने खुद आरसीबी की कप्तानी से 2021 में हटने का फैसला किया था। और अब फाफ ने कोहली को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि आपको उनके अच्छे पक्ष के बारे में तब पता लगेगा जब आप उनके साथ खेलेंगे।

फाफ डू प्लेसिस ने कोहली को लेकर कही ये बड़ी बात

बता दें कि फाफ डू प्लेसिस ने ग्रेट क्रिकेटर पाॅडकास्ट पर विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। फाफ ने कहा कि जब आप विराट कोहली के साथ खेलते हैं तो आप विराट के दूसरे पक्ष को जानेंगे। आप जानेंगे कि वह कितना केयरिंग और एक पारिवारिक व्यक्ति है। एक व्यक्ति के रूप में उसमें काफी गुण हैं।

इसके अलावा फाफ ने कहा कि, विराट कोहली विश्व क्रिकेट के सबसे प्रतिस्पर्धी खिलाड़ियों में से एक हैं। वह एक अलौकिक है। विराट के बारे में सच में ऐसी बातें बहुत कम ही लोगों को पता होगीं क्योंकि वह मैदान पर काफी आक्रामक रहते हैं। पर फाफ के ये बयान एक दम उलट है।

खैर आईपीएल 2023 की बात करें तो विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस को आरसीबी ने रिटेन किया है। और दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले आईपीएल में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और दोनों की जोड़ी एक बार फिर आरसीबी के लिए ओपनिंग करती हुई नजर आएगी।

वहीं आईपीएल 2022 में राॅयल चैंलेजर्स बैंगलोर के बारे में बताएं तो टीम ने क्वालिफायर टू तक का सफर तय किया था। और आईपीएल 2023 में टीम पहली बार आईपीएल का खिताब जीतना चाहेगी।

Advertisement