फाफ डू प्लेसि भी चोट के कारण भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से हुए बाहर

Advertisement

Faf du Plessis. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका की टीम को जैसे किसी दूसरे टेस्ट मैच के बाद किसी की नजर लग गयीं हो पहले उन्हें भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में उन्हें हार का सामना करना पडा उसके बाद टीम को वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले एबी डी विलियर्स पहले तीन वनडे मैच से बाहर हो गयें थे और उसके बाद पहले वनडे में शानदार शतक लगाने वाले कप्तान फाफ डू प्लेसि भी चोटिल होने के कारण वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हो गयें है.

Advertisement
Advertisement

ऊँगली में चोट लगी

फाफ डू प्लेसि को ऊँगली में चोट लगने के करना इस 3 से 6 हफ्ते तक क्रिकेट मैदान से दूर रहने की सलाह दी गयीं है इससे पहले तीसरे वनडे मैच डी विलियर्स को भी ऊँगली में चोट लगने के कारण पहले तीन वनडे मैच से बाहर बैठना पड़ा था जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने पहले डी विलियर्स का विकल्प घोषित किया था उसके बाद उन्होंने अब 2 और खिलाड़ियों को टीम से जोड़ दिया है.

पहले मैच में बनाया था शानदार शतक

फाफ डू प्लेसि ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ ख़ास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन वनडे सीरीज की शुरआत फाफ ने काफी अच्छी करते हुए पहले ही वनडे में शतक लगा दिया जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच में एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुँच पायीं थी लेकिन अब अपनी ऊँगली की चोट के कारण वे भारत के खिलाफ पूरी सीरीज से ही बाहर हो गयें है.

इन्हें किया गया शामिल

दक्षिण अफ्रीका के चयनकर्ताओं ने फरहान बेहारदीन और हेनरिच क्लासन को वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम शामिल किया है और जल्द ही टीम के नयें कप्तान के बारे में भी ऐलान कर दिया जाएगा जिसमे डेविड मिलर और जेपी डुमिनी में से कोई एक खिलाड़ी फाफ की जगह इस जिम्मेदारी को सम्भाल सकता है.

दक्षिण अफ्रीका की वनडे सीरीज के लिए टीम :

हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, एबी डिविलियर्स, जेपी ड्यूमिनी, इमरान ताहिर, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, मोर्नी मॉर्केल, क्रिस मॉरिस, लुंगिसानी एनजीडी, एंडील फहलुकवेओ, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, खाईले ज़ोंडो, फरहान बेहारदीन और हाइनरिक क्लासेन.

Advertisement