सेंडपेपर गेट मामले पर फाफ डु प्लेसिस का बड़ा बयान कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हमें उकसाना चाहता था' - क्रिकट्रैकर हिंदी

सेंडपेपर गेट मामले पर फाफ डु प्लेसिस का बड़ा बयान कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हमें उकसाना चाहता था’

कैमरन बेनक्राफ्ट ने उस मैच में सेंडपेपर से बाॅल के साथ छेड़छाड़ की थी।

Australia vs South Africa (Image Credit- Twitter)
Australia vs South Africa (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया द्वारा साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज को जीतने के लिए आज के ही दिन विश्व विख्यात सेंडपेपर गेट बाॅल टेंपरिंग की घटना हुई थी। गौरतलब है कि, मैच जीतने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के नेतृत्व में कैमरन बेनक्राफ्ट ने सेंडपेपर की मदद से गेंद के साथ छेड़छाड़ की थी।

क्रिकेट को शर्मशार करने वाली इस घटना को आज 4 साल से ज्यादा हो गए है। बता दें कि इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों को बैन तक झेलना पड़ा था। वहीं अब इस पूरे मामले पर साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बड़ा बयान दिया है।

फाफ डु प्लेसिस का बड़ा खुलासा

बता दें कि साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इस मामले पर बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है। प्लेसिस ने उस सीरीज को लेकर कहा, ऑस्ट्रेलिया हमें उकसाना चाहता था। हमें अपने लिए खड़ा होना पड़ा। उन्होंने पूरे मैच में हमें गालियां दीं लेकिन जिस तरह वापसी की और सीरीज को पलट दिया। वह (वार्नर) उकसा रहा था और मेरे पास उकसाने वालों के लिए समय नहीं है।

बता दें इससे पहले भी इस बाॅल टेंपरिंग मामले पर फाफ डु प्लेसिस ने अपनी किताब, फाफ थ्रू फायर में बड़े खुलासे किए थे। फाफ ने अपनी किताब में लिखा, मिचेल स्टार्क ने नौ विकेट लिए और मैं उसकी तेज और रिवर्स-स्विंग गेंदबाजी का समर्थक रहा हूं लेकिन डरबन के मैदान पर उनकी वे गेंदे खेलने लायक नहीं थी। वे हमारे पास चारों ओर आ जाते थे और गेंद को उछाल देते थे।

इसके अलावा फाफ ने अपनी किताब में कहा जब गेंद रिवर्स कर रही थी, लेकिन उतनी नहीं जितनी उनकी। हमें शक था कि वह गेंद को रिवर्स कराने के लिए छेड़छाड़ कर रहे हैं। और इस बात का पता सबको सेंट जॉर्ज में दूसरे टेस्ट के दौरान लग गया था। इसके बाद जब फील्डिंग के दौरान उनके पास गेंद जाती तो हम उन पर नजर रखते।

साथ ही उन्होंने कहा कि जब हमने देखा कि गेंद अक्सर डेविड वार्नर के पास जा रही थी हमारा चेंजिंग रुम उनपर दूरबीन के माध्यम से नजर रख रहा थे। इसके बाद मिचेल स्टार्क ने डरबन में पहले टेस्ट और जोहान्सबर्ग में अंतिम टेस्ट के दौरान कैसी रिवर्स गेंदबाजी की थी, इसके बीच अंतर स्पष्ट था।

close whatsapp