जल्द ही दक्षिण अफ्रीका के लिए लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में खेलते हुए दिखेंगे फाफ डु प्लेसिस

फाफ डु प्लेसिस ने खुद पिछले हफ्ते एक पोडकास्ट में घोषणा की थी कि, वह दक्षिण अफ्रीक टीम में फिर से वापसी करने को लेकर इच्छुक हैं।

Advertisement

Faf du Plessis. (Photo Source: Getty Images)

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जल्द ही दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं, जिसका इंतजार उनके फैंस को बेसब्री से था। दरअसल उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी को लेकर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी कोच रॉब वाल्टर के साथ बातचीत की है।

Advertisement
Advertisement

वहीं अब इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज के वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं। बता दें कि, टी-20 फ्रेंचाइजी लीग में वह शानदार फॉर्म में रहे हैं। हाल ही में समाप्त हुए SA20 में डु प्लेसिस दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए 147.6 की स्ट्राइक रेट से 369 रन बनाए थे।

व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करने के लिए इच्छुक हैं फाफ डु प्लेसिस

दरअसल फाफ डु प्लेसिस ने खुद पिछले हफ्ते एक पोडकास्ट में बताया था कि वह दक्षिण अफ्रीका के कोच रॉब वाल्टर के साथ बातचीत करने और राष्ट्रीय टीम में फिर से वापसी पर चर्चा करने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि, वास्तव में नए मुख्य कोच के साथ बातचीत करने के लिए मैं काफी उत्सुक हूं। उन्होंने एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए कहा कि “वास्तव में यह मेरे बारे में नही है ,मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए यह जरुरी है।

दरअसल हर कोई दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ चाहता है, ऐसे में हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि प्रोटियाज टीम जितनी मजबूत हो सकती है, उतनी मजबूत हो।” हम सभी यही चाहते हैं कि, सब मिलकर दक्षिण अफ्रीकी टीम को वहां पहुंचाएं जहां उसे होना चाहिए।

अब वहीं यह देखना दिलचस्प होगा कि फाफ डु प्लेसिस को वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए आगामी टी-20 टीम में चुना जाता है या नहीं, जिसकी घोषणा जल्द होनी है। डु प्लेसिस आगामी आईपीएल के लिए भी तैयारियों में भी लगे हुए हैं जहां वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं।

Advertisement