Shreyas Iyer को आउट करने के लिए Faf du Plessis ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, रिवाइंड कर-करके देखेंगे

श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों का सामना किया और 1 छक्के और 7 चौके की मदद से 50 रन बनाए।

Advertisement

Faf Du Plesis (Photo Source X)

आईपीएल के 17वें सीजन का 36वां मैच कोलकाता नाइट राइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आमने-सामने हैं। KKR पॉइंट्स टेबल में 6 मैचों में चार जीत और 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं RCB 7 मैचों में एक जीत और 2 अंकों के साथ दसवें स्थान पर है। मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और कोलकाता को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

Advertisement
Advertisement

फिलिप सॉल्ट और सुनील नारायण पारी की शुरुआत करने आए। दोनों ने हमेशा की तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की, हालांकि इस मैच में सुनील नारायण का बल्ला थोड़ा धीमा था। फिलिप सॉल्ट दूसरे छोर से गेंदबाजों की धुलाई कर रहे थे, लेकिन वह अर्धशतक के बेहद करीब आकर चूक गए। टीम को 56 के स्कोर पर पहला झटका लगा, सॉल्ट 48 (14 गेंद) के निजी स्कोर पर आउट हुए।

इसके बाद सुनील नारायण और अंगकृष रघुवंशी एक ही ओवर में यश दयाल का शिकार बने। फिर गेंदबाजी करने आए कैमरन ग्रीन ने वेंकटेश अय्यर को चलता कर दिया। फिर घातक साबित हो रहे रिंकू सिंह को लॉकी फर्गुसन ने 24 के निजी स्कोर पर चलता किया और रनों की गति को धीमा किया।

श्रेयर एयर ने जड़ा फिफ्टी

आधी टीम पवेलियन लौट चुकी और टीम का स्कोर 137 था। तब कप्तान श्रेयस ने आंद्रे रसेल के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। अय्यर ने गेंदबाजों को जमकर धोया। उन्होंने रसेल के साथ 42 रनों की साझेदारी की। यश दयाल के ओवर में अय्यर ने एक छक्का और चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया। अपने खेले गए इस पारी में उन्होंने 36 गेंदों का सामना किया और 1 छक्के और 7 चौके की मदद से 50 रन बनाए।

हालांकि, इसके बाद वह कैमरन ग्रीन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए। फाफ डु प्लेसिस ने लॉन्ग-ऑफ पर बढ़िया कैच लपका। श्रेयस ने अच्छे ने आंक कर शॉट खेला था, लेकिन फाफ की शानदार फील्डिंग देख श्रेयस को इस पर विश्वास नहीं हुआ।

आइए देखें श्रेयस अय्यर का कैच लेते फाफ डु प्लेसिस की तस्वीर

रमनदीप और आंद्रे रसेल की कोशिशों से KKR की टीम ने 20 ओवर में 222 रन बनाए। आरसीबी को मैच जीतने के लिए 223 रन बनाने होंगे।

 

Advertisement