अबू धाबी टी-10 लीग में इस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे फाफ डु प्लेसिस - क्रिकट्रैकर हिंदी

अबू धाबी टी-10 लीग में इस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे फाफ डु प्लेसिस

फाफ डु प्लेसिस फिलहाल वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) खेल रहे हैं।

Faf du Plessis. (Photo Source: IPL/BCCI)
Faf du Plessis. (Photo Source: IPL/BCCI)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस अबू धाबी टी-10 लीग में बांग्ला टाइगर्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ये टी-10 टूर्नामेंट इस साल ICC टी-20 वर्ल्ड कप के बाद साल के अंत में खेला जाएगा। फाफ वैसे तो तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं लेकिन क्रीज पर लंबे समय के लिए मौजूद रहने की जो उनकी काबिलियत है, वो उनके साथ-साथ उनकी टीम को अलग आत्मविश्वास देती है।

फाफ डु प्लेसिस के पास सफेद गेंद खेलने का कई सालों का अनुभव है और उन्होंने इस फॉर्मेट में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं। हालांकि, फाफ ने अभी तक अबू धाबी टी-10 लीग का एक भी मैच नहीं खेला है और देखने वाली बात ये होगी कि फाफ इस नए लीग में किस तरह तरह से खुद को सामने लाते हैं।

पहली बार टी-10 लीग का हिस्सा बनने के बाद प्लेसिस ने क्या कहा?

द नेशनल न्यूज के मुताबिक, फाफ ने कहा है कि “ये नया फॉर्मेट काफी मजेदार है। मैं इस लीग में बांग्ला टाइगर्स को प्रतिनिधित्व करने के लिए और दुनिया के कुछ बड़े क्रिकेटरों के साथ इस नए लीग में खेलने के लिए तैयार हूं। यह देखकर काफी अच्छा लगता है कि इस लीग को करवाने के लिए इसके पीछे कितनी मेहनत की जा रही है। मैं इसका हिस्सा बनने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।”

फाफ डू प्लेसिस इस वक्त कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया किंग्स के लिए खेल रहे हैं। इसके बाद वो आईपीएल के दूसरे फेज में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे और उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि वो अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। फाफ डु प्लेसिस दुनिया के हर कोने में जाकर लीग क्रिकेट खेलते रहते हैं। हाल ही में वो इंग्लैंड में खेले गए द हंड्रेड में भी हिस्सा लिया था। इसके अलावा वो बिग बैश लीग में भी खेलते हुए नजर आते हैं।

close whatsapp