न्यूजीलैंड क्रिकेट ने आगामी ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने टीम की घोषणा काफी शानदार तरीके से की - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने आगामी ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने टीम की घोषणा काफी शानदार तरीके से की

न्यूजीलैंड के पास ऐसे कई शानदार खिलाड़ी है जो अपने दम पर अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं।

New Zealand Cricket (Pic Source-Twitter)
New Zealand Cricket (Pic Source-Twitter)

भले ही अभी तक न्यूजीलैंड ने ICC वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम ना की हो लेकिन उन्हें हमेशा ही इस शानदार ट्रॉफी को जीतने का हकदार माना गया है। 5 अक्टूबर से भारत में ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो रही है और इस बार न्यूजीलैंड इस बेहतरीन ट्रॉफी को अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी।

न्यूजीलैंड के पास ऐसे कई शानदार खिलाड़ी है जो अपने दम पर अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भी इस शानदार टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। हालांकि उन्होंने स्पेशल तरीके से अपने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें खिलाड़ियों के परिवार वाले उनके नाम का ऐलान कर रहे हैं।

अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन और बेहतरीन तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के बच्चों ने अपने-अपने पिता के नाम की घोषणा की। इस वीडियो में विल यंग की मां और जिमी नीशम की दादी भी नजर आई। वीडियो में कुछ खिलाड़ियों की गर्लफ्रेंड और कुछ की पत्नियों को भी देखा गया। न्यूजीलैंड क्रिकेट का यह स्टाइल कई लोगों को काफी पसंद आया है।

यह रही वीडियो:

इस समय न्यूजीलैंड टीम इंग्लैंड में है जहां वो मेजबान के खिलाफ चार मुकाबलों की वनडे सीरीज खेल रही है। पहला मैच न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया था जबकि दूसरे मैच को इंग्लैंड ने जीता। टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन अपनी चोट से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और आगामी टूर्नामेंट में वो भी खेलते हुए नजर आएंगे।

टॉम लाथम जो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम की कप्तानी कर रहे हैं उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। टीम में और भी कई खिलाड़ी है जिनको आगामी टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा जाएगा। फिन एलन, काइल जेमीसन और एडम मिल्ने को वनडे वर्ल्ड कप 2023 की न्यूजीलैंड टीम में शामिल नहीं किया गया है।

close whatsapp
3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी 5 खिलाड़ी जिन्होंने 1 IPL की टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को RCB करेगी टारगेट IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस पानी की तरह बहाएगी पैसा 5 खिलाड़ी जो T20I डेथ ओवरों में करते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी IPL 2024: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के जेब में बचे हैं इतने करोड़- साल 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी IPL 2024: फ्रेंचाइजियों ने इन 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें लिस्ट IPL 2024: इन 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर फ्रेंचाइजियों ने कर दी बड़ी गलती मुंबई इंडियंस के हुए हार्दिक पांड्या..! गुजरात टाइटंस के लिए ऐसा रहा प्रदर्शन