ऋषभ पंत को लगातार मौका मिलता देख दुखभरा पोस्ट डाल दिया संजू सैमसन ने!
संजू सैमसन फिर से नहीं हैं तीसरे टी20 मैच में अंतिम 11 का हिस्सा।
अद्यतन - नवम्बर 22, 2022 2:54 अपराह्न

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया टी-20 सीरीज खेल रही है, जहां इस टी20 सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा जो नाम ट्रेंड हुआ है वो नाम है संजू सैमसन का। जी हां, संजू को मौका ना मिलने से उनके फैन्स हद से ज्यादा नाराज हैं और ये ही फैन अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकाल रहे हैं, वहीं आज भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
संजू सैमसन को आज भी मौका नहीं मिला
टीम इंडिया आज न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेल रही, लेकिन इस मैच में भी संजू सैमसन को मौका नहीं मिला है और पंत खेल रहे हैं। इससे पहले दूसरे टी20 मैच में भी संजू को मौका नहीं मिला था, जिसके बाद पंत को काफी ट्रोल किया गया था। साथ ही आज भी वो 11 रन बनाकर आउट हो गए।
संजू सैमसन ने क्या परेशान हो कर डाला ये पोस्ट?
*संजू सैमसन फिर से नहीं हैं तीसरे टी20 मैच में अंतिम 11 का हिस्सा।
*वहीं मैच से पहले इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर डाला था एक पोस्ट।
*इस पोस्ट की तस्वीर में संजू अकेले बैठे हुए आ रहे हैं नजर।
*तस्वीर पर फैन्स के आए हैं काफी कमेंट, पूछा कब खेल रहे हो मैच।
संजू सैमसन का ये पोस्ट हो रहा है काफी ज्यादा वायरल
भारतीय गेंदबाजों ने आज कमाल कर दिया
दूसरी ओर आज तीसरे टी-20 मैच के दौरान टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया, टीम की तरफ से सिराज और अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट अपने नाम किए और कई नए रिकॉर्ड भी इन दोनों गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की धरती पर बनाए हैं।