Shivam Dube की तस्वीरें देख फैन्स हो गए कंफ्यूज, सभी को लगा कोई बॉलीवुड सुपरस्टार है ये - क्रिकट्रैकर हिंदी

Shivam Dube की तस्वीरें देख फैन्स हो गए कंफ्यूज, सभी को लगा कोई बॉलीवुड सुपरस्टार है ये

इस समय काफी पसंद की जा रही हैं Shivam Dube की नई तस्वीरें।

Shivam Dube (Image Credit- Instagram)
Shivam Dube (Image Credit- Instagram)

कड़ी मेहनत कर Shivam Dube ने टीम इंडिया में अपनी जगह फिर से बनाई है, हाल ही में भारतीय टीम ने जो टी20 वर्ल्ड कप जीता था उस टीम का भी दुबे हिस्सा थे। ऐसे में अब ये खिलाड़ी मैदान के अलावा सोशल मीडिया पर भी अपना जलवा दिखा रहा है, साथ ही ऑलराउंडर की नई तस्वीरें फैन्स को काफी पसंद आ रही है।

धोनी को काफी मानते हैं Shivam Dube

IPL में शिवम दुबे जब से CSK टीम में आए हैं, तब से उनका एक अलग ही और धाकड़ खेल देखने को मिला है। जिसका क्रेडिट वो कई बार CSK टीम के पूर्व कप्तान धोनी को दे चुके हैं, हाल ही में एक बार फिर से दुबे ने धोनी को लेकर बयान दिया था।  शिवम दुबे ने कहा था कि धोनी बहुत बड़े खिलाड़ी हैं, ऐसे में वो अगर किसी दूसरे खिलाड़ी को जज करते हैं या उन्हें कुछ सीखाते हैं तो फिर उस खिलाड़ी का आत्मविश्वास काफी ज्यादा ही बढ़ जाता है। आगे दुबे ने कहा था कि- ऐसे में मेरे खेल में सुधार भी धोनी के कारण हुआ है और मैं हमेशा उनका फैन रहूंगा

सूट-बूट पहनकर, कहां निकल गए Shivam Dube?

*इस समय काफी पसंद की जा रही हैं Shivam Dube की नई तस्वीरें।
*नई तस्वीरों में सूट-बूट पहने काफी शानदार दिख रहा है ये ऑलराउंडर।
*इस दौरान दुबे ने तस्वीरों के लिए दिए अलग-अलग फिल्मी पोज भी।
*कैप्शन में लिखा-Trading the jersey for a suit, but never losing the edge

क्या कमाल का फोटोशूट करवाया है Shivam Dube ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shivam dube (@dubeshivam)

खास नाम मिला था दुबे को

जब शिवम दुबे ने टीम इंडिया से अपना डेब्यू किया था, तो इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को एक खास नाम मिला था। दरअसल, दुबे का बल्लेबाजी स्टाइल और छक्के मारने का तरीका पूरी तरह दिग्गज युवराज सिंह की तरह है, ऐसे में उनको टीम इंडिया का दूसरा युवराज सिंह बोला जाता था पहले। 2019 में दुबे ने टीम इंडिया से अपना डेब्यू किया था, उसके कुछ समय बाद वो टीम से बाहर हो गए थे और अब उनकी टीम में फिर से वापसी हुई है।

एक नई रील भी पोस्ट की थी ऑलराउंडर ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shivam dube (@dubeshivam)

close whatsapp