स्पिनर Yuzvendra Chahal की तस्वीर देख गुस्सा हुए फैन्स, BCCI की लगा डाली क्लास
5 विकेट लेने के बाद Chahal ने अपनी एक खास तस्वीर की शेयर।
अद्यतन - Sep 11, 2024 4:28 pm

इंग्लैंड में जारी काउंटी क्रिकेट में Yuzvendra Chahal धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां Northamptonshire टीम से खेलते हुए उन्होंने Derbyshire के खिलाफ काउंटी डिवीजन मैच में 5 विकेट हॉल लिए लाल गेंद से। उसी के बाद से ये गेंदबाज खबरों में बना हुआ है, इस बीच चहल ने एक नया पोस्ट शेयर किया है और पोस्ट के कमेंट बॉक्स में फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा है। जिसका कारण जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
एक और कारनामा किया Yuzvendra Chahal ने
5 विकेट लेने के अलावा Yuzvendra Chahal ने एक और कारनामा कर दिया है, जिसके बाद उनका नाम खास लिस्ट में जुड़ गया है। दरअसल, चहल ने जैसे ही काउंटी मैच में 5 विकेट पूरे किए, वैसे ही First Class क्रिकेट में इस खिलाड़ी के 100 विकेट भी पूरे हो गए। इससे पहले इस खिलाड़ी ने वनडे कप के पहले ही मैच में 5 विकेट अपने नाम कर, टीम इंडिया के Selectors को करारा जवाब दिया था।
Yuzvendra Chahal का ये पोस्ट देख फैन्स हुए गुस्सा
*5 विकेट लेने के बाद Yuzvendra Chahal ने अपनी एक खास तस्वीर की शेयर।
*चहल ने हाथ में ले रखी है लाल गेंद, कैप्शन में लिखा- Nothing like the red cherry
*कमेंट बॉक्स में फैन्स का BCCI पर फूटा गुस्सा, चहल को नजरअंदाज करने का लगाया आरोप।
*एक फैन ने कमेंट कर लिखा- लाल गेंद से चहल कुलदीप से अच्छी गेंदबाजी कर लेते हैं।
फैन्स ने Yuzvendra Chahal के इस पोस्ट पर किए हैं कमेंट्स
एक नजर डालते हैं इस खिलाड़ी की शानदार गेंदबाजी पर
टीम इंडिया से खेलने के लिए तरसे युजी चहल
जी हां, युजी चहल टीम इंडिया से खेलने के लिए तरस गए हैं, 2022 के टी20 वर्ल्ड कप की तरह इस साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए चहल टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन उनको 2022 की तरह इस साल भी एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। चहल ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2023 अगस्त में खेला था, उसके बाद वो टीम में चुने तो गए लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं दिया गया अंतिम 11 में। ऐसे में अब देखना होगा की वो बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए चुने जाते हैं या नहीं।