तीसरे टी-20 में संजू सैमसन की खराब बल्लेबाजी पर सोशल मीडिया पर लोगों ने इस तरह निकाला गुस्सा

संजू सैमसन बल्लेबाजी के अलावा दूसरे टी-20 मैच में खराब विकेटकीपिंग की वजह से भी आलोचना का शिकार हुए हैं।

Advertisement

Sanju Samson. (Photo Source: Sony Liv)

श्रीलंका दौरे पर लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किया गया था। इसमें एक नाम पिछले कई सालों से घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन का था। हालांकि, वह पहले ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू कर चुके थे।

Advertisement
Advertisement

संजू सैमसन को वनडे में भले ही 1 मैच खेलने का मौका मिला लेकिन उन्हें टी-20 सीरीज के तीनों मैचों में अंतिम एकादश में शामिल किया गया। इसके बावजूद वह अपने चयन को सही साबित करने में नाकाम साबित हुए। तीसरे मैच में भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

इसके बाद शुरुआती 2 विकेट भारतीय टीम के जल्दी गंवाने के बाद सैमसन के पास लंबी पारी खेलने का शानदार मौका था, लेकिन वह 3 गेंदों में शून्य के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम की पारी तीसरे टी-20 मैच में शुरू से ही लड़खड़ाते हुए दिखाई दी जिसमें दुश्मांता चामीरा द्वारा कप्तान धवन का विकेट हासिल करने के बाद वानिंदु हसरंगा ने अपना दबाव भारतीय बल्लेबाजों पर बनाया।

हालांकि, इस दौरे पर टीम को सैमसन से सबसे ज्यादा उम्मीद थी कि वह अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम के लिए मजबूत दावेदारी पेश करेंगे लेकिन वह ऐसा करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए।

भारतीय टीम सिर्फ 81 का स्कोर ही बना सकी

सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में सभी को भारतीय बल्लेबाजों से काफी उम्मीद थी, लेकिन 20 ओवरों के खत्म होने के बाद टीम 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 81 रन ही बना सकी जिसमें सबसे ज्यादा रन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के बल्ले से निकले। वहीं, श्रीलंका की तरफ से अपने जन्मदिन पर मैच खेल रहे वानिंदु हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 15 डॉट गेंदें डालने के साथ सिर्फ 9 रन दिए और 4 भारतीय खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता भी दिखाया।

यहां पर देखिए सैमसन को लेकर सोशल मीडिया पर आई क्या प्रतिक्रिया:

Advertisement