क्रिस गेल ने नहीं दिया मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम, तो फैंस ने नाराजगी जताते हुए दी यह प्रतिक्रिया
2021 में क्रिस गेल के बल्ले से 10 आईपीएल मैचों में 193 रन निकले थे।
अद्यतन - Jan 22, 2022 3:29 pm

भारत के खेलों का सबसे बड़ा त्यौहार माने जाने वाला आईपीएल-2022 का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाला है जिसको लेकर पूरा क्रिकेट जगत अभी से काफी उत्साहित है। इसका मुख कारण है कि इस बार आईपीएल में दो नई टीम अहमदाबाद और लखनऊ की भी एंट्री हुई है।
अहमदाबाद और लखनऊ टीम को तीन-तीन खिलाड़ियों को चुनने का मौका दिया गया था, जहां दोनों टीमों ने उन खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। वहीं आईपीएल ऑक्शन से जुड़ी कुछ अपडेट सामने आई है। जिसे जानकर हर कोई हैरान हैं। आईपीएल के ऑक्शन लिस्ट से कुछ बड़े नाम गायब हैं, जिसमें सबसे बड़ा नाम यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का है।
यूनिवर्स बॉस नहीं खेलेंगे इस साल का आईपीएल
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का नाम बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए रजिस्ट्रेशन लिस्ट में नहीं है। जिसका मतलब साफ है कि इस साल के आईपीएल में क्रिस गेल के फैंस उन्हें आईपीएल खेलते हुए नहीं देख पाएंगे।
गेल ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खुद ऐलान किया था कि वह आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे, लेकिन बीसीसीआई द्वारा साझा की गई सूची में उनका नाम नहीं है। जिससे लोगों को काफी हैरानी भी हो रही है। वहीं उनके फैंस काफी निराश भी हैं और अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भी नजर आ रहे हैं।
क्या कहते हैं क्रिस गेल के आईपीएल आंकड़े
आईपीएल में क्रिस गेल का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उनके नाम ही आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड हैं उन्होंने 175 रनों की पारी खेली थी। अब इस खिलाड़ी के आईपीएल 2022 (IPL 2022) में खेलने से फैंस के हाथ मायूसी लगी है। गेल ने आईपीएल के 149 मैचों में 4965 रन बनाए हैं और इस दौरान स्ट्राइक रेट 148 से भी अधिक का था। आईपीएल में उनके नाम छह शतक भी दर्ज हैं।
जब फैंस को पता लगा कि क्रिस गेल इस साल आईपीएल में नहीं खेलेंगे तो उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसे रिएक्शन दिए
So @henrygayle hasn't registered for the #IPLAuction2022 auction. I guess it means we have seen the last of Gayle, the player, at the IPL. If indeed so, it is time to stand up and applaud one of the finest and most charismatic players at the IPL. He was a big part of its growth
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) January 22, 2022
No AB Devilliers and Chris Gayle in IPL 2022 – it is an end of the Era in the best T20 league.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 22, 2022
https://twitter.com/9seventy3/status/1484773404410785793?s=20
https://twitter.com/virooting/status/1484776532530765824?s=20
Gotta admit 💯
This was the Greatest Trio in the History Of World Cricket 🏏
🐐🐐🐐@imVkohli @ABdeVilliers17 @henrygayle @RCBTweets pic.twitter.com/3BMgASexsv— ~🥷 (@chillvibezn) January 21, 2022
https://twitter.com/RCBSG30/status/1484773191562465281?s=20
https://twitter.com/CoverDrive001/status/1484788545193910272?s=20
https://twitter.com/Bleedblue4ever_/status/1484795926124187651?s=20
Thank u @henrygayle for taking ipl to another level. https://t.co/5WDUCRWKBp
— Jaspal Chauhan (@JSjsChauhan1) January 22, 2022
Godzilla of T20 #Gayle #IPL2022MegaAuction #IPLretention https://t.co/qrreeHCuyU
— Shubham Shinde (@Shubham_shinde8) January 22, 2022
https://twitter.com/ImHarshithVarma/status/1484807524146892802?s=20
Chris Gayle has decided not to put his name at ipl auction 2022
It is definitely a emotional moment for all the Rcb fans out there who saw him destroying the opposition !
Thank You Chris Gayle ❤️
End of an era@henrygayle@mufaddal_vohra pic.twitter.com/HqOlQkBKx0— Aman 70 TONS MERCHANT ♡ (@AKhurana1812) January 22, 2022