राहुल त्रिपाठी को अब नहीं मिला मौका, तो फैन्स का दिल टूट जाएगा! - क्रिकट्रैकर हिंदी

राहुल त्रिपाठी को अब नहीं मिला मौका, तो फैन्स का दिल टूट जाएगा!

राहुल त्रिपाठी को जिम्बाब्वे के खिलाफ आजमाना चाहते हैं सेलेक्टर्स।

Rahul Tripathi And Ruturaj Gaikwad  (Photo Source: Instagram)
Rahul Tripathi And Ruturaj Gaikwad (Photo Source: Instagram)

जिम्बाब्वे दौरे के लिए एक बार फिर से राहुल त्रिपाठी का टीम इंडिया में चयन हुआ है, जिसके बाद देश की जर्सी में ये खिलाड़ी खुद साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है ये कि, क्या इस खिलाड़ी को अंतिम 11 में मौका मिलेगा?

राहुल त्रिपाठी सालों से कर रहे हैं IPL में धमाकेदार प्रदर्शन

कई खिलाड़ियों की IPL के जरिए टीम इंडिया में एंट्री हुई है, उसमें से एक नाम राहुल त्रिपाठी का भी है। ये बल्लेबाज अलग-अलग टीमों से IPL खेला है और हर सीजन में खुद को साबित किया है, जिसके बाद अब उन्हें टीम इंडिया मौका मिला है।

बहुत उम्मीदों के साथ जिम्बाब्वे पहुंचे हैं राहुल त्रिपाठी!

*राहुल त्रिपाठी को जिम्बाब्वे के खिलाफ आजमाना चाहते हैं सेलेक्टर्स।
*इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए राहुल का हुआ था चयन।
*लेकिन आयलरैंड के खिलाफ राहुल त्रिपाठी को नहीं मिला था डेब्यू का मौका ।
*इस बार राहुल को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने डेब्यू की है पूरी उम्मीद।

टीम इंडिया से जुड़ा राहुल त्रिपाठी का एक पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd)

इस बार के IPL में छा गया था ये बल्लेबाज

राहुल IPL के इस सीजन में SRH के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे, IPL 2022 मे इस खिलाड़ी मे पूरे 14 मैच खेले थे और उन 14 मुकाबलों में 3 अर्धशतक की मदद से कुल 413 रन बनाए थे।

इस दौरे के लिए हुए काफी ज्यादा बदलाव

दूसरी ओर जिम्बाब्वे दौरे के लिए पहले शिखर धवन कप्तान थे, फिर अचानक से केएल राहुल को कप्तान बना दिया गया। इसी के साथ ही प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ को आराम दिया गया है और अब कोच के तौर पर वीवीएस लक्ष्मण जा रहे हैं।

close whatsapp