‘जो चैंपियन था वो हमेशा चैंपियन रहेगा’ ड्वेन ब्रावो के रिटायरमेंट पर भावुक भुए फैंस

ड्वेन ब्रावो के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा 183 विकेट लेने का रिकाॅर्ड है।

Advertisement

Dwayne Bravo. (Photo Source: IPL/BCCI)

वेस्टइंडीज टीम के पूर्व खिलाड़ी और चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल को अलविदा कह दिया है। बता दें कि आईपीएल करियर में वह तीन बार चैंपियन टीम के साथ रहे हैं और आईपीएल इतिहास में ब्रावो के नाम सबसे ज्यादा 183 विकेट लेने का भी रिकाॅर्ड है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि वह अपनी मैच जिताऊ काबिलियत के चलते दुनियाभर में मशहूर थे और विकेट लेने के बाद ब्रावो का रिएक्शन वाकई देखने लायक होता था। वह आईपीएल इतिहास के शानदार डेथ गेंदबाजों में शामिल थे, जो स्लाॅग ओवर्स में आसानी से रन नहीं देते थे। लेकिन अब ये स्टार खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आएगा।

वहीं दूसरी तरफ ब्रावो के रिटायरमेंट की घोषणा पर सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस भावुक होते हुए नजर आ रहे हैं और ब्रावो को लेकर पोस्ट कर रहे हैं। लेकिन ब्रावो आईपीएल से पूरी तरह दूर नहीं हुए हैं, बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने इस चैंपियन खिलाड़ी को अपनी टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।

रिटायरमेंट की घोषणा करते वक्त भावुक हुए ब्रावो

बता दें कि सीएसके द्वारा रिलीज एक स्टेटमेंट में ब्रावो ने कहा, मैं इस नए सफर का इंतजार कर रहा हूं। मुझे गेंदबाजों के साथ काम करने में मजा आता है और मैं इस रोल के लिए बहुत उत्साहित हूं। एक खिलाड़ी से लेकर कोच तक मुझे नहीं लगता कि मुझे ज्यादा एडजस्ट करने की जरूरत है।

क्योंकि जब मैं खेल रहा होता हूं, तो मैं हमेशा गेंदबाजों के साथ बात करता हूं और बल्लेबाजों से एक कदम आगे रहने के लिए योजना बनाने की कोशिश करता हूं। लेकिन अब अंतर ये होगा कि मिड-ऑन या मिड-ऑफ पर मैं फील्डिंग करते नहीं दिखूंगा।

फैंस ने ब्रावो के रिटायरमेंट पर कुछ यूं दिए रिएक्शन 

 

Advertisement